Dangerous Foods For Dogs: अपने कुत्ते को भूलकर भी न दें ये कुछ चीजें क्यूंकी यह बन सकती है उनकी जान की दुश्मन
Dangerous Foods For Dogs: हमारे सभी के जीवन का एक अहम हिस्सा कुत्ते होते हैं उनको सबसे वफादार जानवर माना जाता हैं और लोग कुत्तों को पालना भी पसंद करते हैं सिर्फ कुत्ते को पालना ही नहीं बल्कि उनका ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है जैसे उनके खाने का ध्यान रखना सबसे जरूरी होता हैं। लोग प्यार प्यार में उन्हे कुछ भी खिला देते है जो उनके लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता हैं।
चॉकलेट
चॉकलेट में थियोब्रोमाइन और कैफ़ीन नामक रसायन पाए जाते है, जो कुत्तों के लिए जहर जैसा होता है और यह हृदय व तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे उन्हें उल्टी, दस्त, दौरे या यहां तक मौत भी हो सकती है।
अंगूर और किशमिश
अंगूर और किशमिश कुत्तों के लिए बहुत ही जहरीले साबित हो सकते हैं, जिससे किडनी फेलियर, और भी दिक्कत आ सकती है। कुछ कुत्तों में तो थोड़ी मात्रा भी जानलेवा साबित हो सकती है।
प्याज और लहसुन
प्याज और लहसुन में थायोसलफेट, सल्फोक्साइड, सल्फर, जैसे तत्व होता है जो कुत्तों की लाल रक्त कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है। इससे हीमोलिटिक एनीमिया हो सकता है।
कैफीन वाली चीजे
कैफीन से कुत्तों में दिल की धड़कन तेज़ होना, बेचैनी, कंपन, उल्टी, और दौरे पड़ सकते हैं। कैफीन जैसे खाने या पीने की चीजें कुत्तों के लिए जानलेवा होती हैं। एक छोटी सी मात्रा भी उनके लिए ज्यादा हो सकती है।
शराब और एल्कोहल
शराब और एल्कोहल युक्त चीजें कुत्तों के लिए जानलेवा होती है। इससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत, उल्टी, दस्त, कोमा, या मौत तक भी हो सकती है। हमे कूटों को शराब से दूर रखना चाहिए।
कच्चा या अधपका मांस और अंडा
इससे बैक्टीरिया का खतरा होता है, जो कुत्तों के पाचन तंत्र को खराब कर सकता है। इसके अलावा कच्चे अंडे मे मौजूद एवीडिन नामक प्रोटीन के अवशोषण को रोकता है, जिससे कुत्तों को त्वचा और बालों की समस्या हो सकती है।
नमक और नमकीन स्नैक्स
ज्यादा नमक कुत्तों के लिए हानिकारक होता हैं। इससे उल्टी, दस्त, पेशाब की अधिकता, प्याश बढ़ना, शरीर में सूजन हो सकती हैं और यह दिक्कत अधिकतम स्तर तक बढ़ने पर मौत भी हो सकती है। चिप्स और नमकीन जैसी चीजें इंसानों के लिए होती है न कि कुत्तों को के लिए।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.