• Home>
  • Gallery»
  • Deadly Food Combos: आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं ये फूड कॉम्बिनेशन, रहें जरा सावधान

Deadly Food Combos: आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं ये फूड कॉम्बिनेशन, रहें जरा सावधान

Deadly Food Combos: कुछ खाने की चीज अगर हम एक साथ खाएं यानी फूड कांबिनेशन करके खाए तो उससे हमारी सेहत पर काफी बुरा असर होता है यह हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम को बिगाड़ सकती हैं पेट में गैस सूजन और जहरीले पदार्थ को पैदा कर सकती है जिससे हमारी तबीयत काफी ज्यादा खराब हो सकती है।


By: Anuradha Kashyap | Published: July 11, 2025 6:33:11 PM IST

Deadly Food Combos: आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं ये फूड कॉम्बिनेशन, रहें जरा सावधान - Photo Gallery
1/7

पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक

पिज्जा में फैट काफी ज्यादा मात्रा में होते हैं वही कोल्ड ड्रिंक में हाई शुगर होती है अगर हम दोनों का एक साथ सेवन करें तो पाचन तंत्र पर काफी असर पड़ता है।

Deadly Food Combos: आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं ये फूड कॉम्बिनेशन, रहें जरा सावधान - Photo Gallery
2/7

चाय और दूध के साथ नमकीन

कई लोगों को खाली चाय पीना बिल्कुल पसंद नहीं होता है वह लोग चाय के साथ बिस्किट या फिर नमकीन खाते हैं लेकिन यह कांबिनेशन हमारे लिए काफी ज्यादा हानिकारक हो सकता है इससे पेट में एसिड बनता है दूध और नमक का एक साथ में करने से स्किन एलर्जी हो सकती है

Deadly Food Combos: आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं ये फूड कॉम्बिनेशन, रहें जरा सावधान - Photo Gallery
3/7

दूध और मछली

हम दूध और मछली को एक साथ खा ले तो हमें स्क्रीन से रिलेटेड बीमारियां हो सकती है जैसे सफेद दाग या फिर एलर्जी हो सकती है बहुत सारे लोगों को इससे पाचन संबंधी समस्याएं भी होती हैं।

Deadly Food Combos: आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं ये फूड कॉम्बिनेशन, रहें जरा सावधान - Photo Gallery
4/7

फल और दही

हमें दही और फल को एक साथ नहीं खाना चाहिए क्योंकि दही और ताजे फल एक साथ खाने पर पाचन बिगाड़ सकता है क्योंकि फल जल्दी पच जाते हैं और दही पचने में समय लेता है इससे पेट फूलना, सर्दी जुकाम जैसी समस्याएं होती।

Deadly Food Combos: आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं ये फूड कॉम्बिनेशन, रहें जरा सावधान - Photo Gallery
5/7

शहद और अधिक गर्म पानी

अगर हम शहद को ज्यादा गर्म पानी में डालकर पिए तो यह एक हानिकारक कांबिनेशन बन सकता है गर्म शहद शरीर में विष बनता है और यह हमारे पाचन तंत्र को भी धीमा कर देता है।

Deadly Food Combos: आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं ये फूड कॉम्बिनेशन, रहें जरा सावधान - Photo Gallery
6/7

मीट और दूध

अगर हम मीट के साथ दूध या दही का सेवन करते है तो भोजन पचाने में काफी ज्यादा दिक्कत करता है इसे पेट दर्द, गैस और स्किन एलर्जी हो सकती है।

Deadly Food Combos: आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं ये फूड कॉम्बिनेशन, रहें जरा सावधान - Photo Gallery
7/7

दूध और खट्टे फल

दूध और खट्टे फलों को एक साथ खा लेते हैं तो दूध फट सकता है जिसे हमारे पेट में जलन हो सकती है और उसके एलर्जी या फिर हमारे पाचन पर भी काफी ज्यादा असर पड़ता है।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.