• Home>
  • Gallery»
  • Iconic Sikh Roles: इन सितारों ने बड़े परदे पर पंजाबी किरदार कुछ इस तरह निभाया की आज भी फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते

Iconic Sikh Roles: इन सितारों ने बड़े परदे पर पंजाबी किरदार कुछ इस तरह निभाया की आज भी फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते

Iconic Sikh Roles:  बॉलीवुड फिल्मों मे हर एक कलाकार को सभी तरह के किरदार निभाने पड़ते हैं। ऐसे ही बॉलीवुड में कई सारे कलाकार हैं जिन्होंने सिख यानि सरदार का रोल प्ले किया है। उस रोल को निभाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की हैं अगर वो एक सरदार का किरदार निभाते हैं तो सिर्फ पगड़ी पहनने से काम नहीं चलता है उसमे सिख जितना जोश भी होना चाहिए।


By: Anuradha Kashyap | Published: July 11, 2025 3:04:50 AM IST

Iconic Sikh Roles: इन सितारों ने बड़े परदे पर पंजाबी किरदार कुछ इस तरह निभाया की आज भी फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते - Photo Gallery
1/7

सनी देओल – 'गदर'

सनी देओल ने 'गदर: एक प्रेम कथा' में तारा सिंह का किरदार निभाया, इस फिल्म मे उन्होंने एक सिख की बहादुरी, प्यार और आत्मसम्मान को बहुत अच्छे से दिखाया था उनका फेमस डायलॉग "हिंदुस्तान ज़िंदाबाद था..." आज भी याद किया जाता है।

Iconic Sikh Roles: इन सितारों ने बड़े परदे पर पंजाबी किरदार कुछ इस तरह निभाया की आज भी फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते - Photo Gallery
2/7

अक्षय कुमार – 'केसरी'

'केसरी' फिल्म में अक्षय कुमार ने सिख योद्धा हवलदार ईश्वर सिंह की भूमिका निभाई जो सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय ने वीरता, बलिदान को काफी अच्छे से अपनी ऐक्टिंग के जरिए दिखाया है।

Iconic Sikh Roles: इन सितारों ने बड़े परदे पर पंजाबी किरदार कुछ इस तरह निभाया की आज भी फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते - Photo Gallery
3/7

शाहरुख खान – 'वीर-जारा'

शाहरुख खान ने वीर-जारा में एक पायलट और सिख किरदार वीर प्रताप सिंह का किरदार निभाया। उनको कोई भी नहीं भूल सकता है जिस तरह उन्होंने अपने किरदार के इमोशन और देश के प्रति प्यार को दिखाया उससे सभी ने उनहकों इस रोल में काफी ज्यादा पसंद किया

Iconic Sikh Roles: इन सितारों ने बड़े परदे पर पंजाबी किरदार कुछ इस तरह निभाया की आज भी फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते - Photo Gallery
4/7

अजय देवगन – 'भुज' में

अजय देवगन ने 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में उन्होंने एक सिख अफसर की भूमिका निभाई। उनका लुक, भाषा इस किरदर में बखूबी दिखाई है।

Iconic Sikh Roles: इन सितारों ने बड़े परदे पर पंजाबी किरदार कुछ इस तरह निभाया की आज भी फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते - Photo Gallery
5/7

दिलजीत दोसांझ – 'उड़ता पंजाब'

दिलजीत खुद एक पंजाबी ऐक्टर हैं और उन्होंने फिल्मों में अपने सिख किरदारों को बहुत ईमानदारी से निभाया। 'उड़ता पंजाब' में एक ईमानदार पुलिसवाले के रूप में उन्होंने एक्टिंग की है।

Iconic Sikh Roles: इन सितारों ने बड़े परदे पर पंजाबी किरदार कुछ इस तरह निभाया की आज भी फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते - Photo Gallery
6/7

रणबीर कपूर – 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर'

रणबीर कपूर ने इस फिल्म में हरप्रीत सिंह बेदी का किरदार निभाया। उन्होंने इस फिल्म में पंजाबी युवा पीड़ी की मेहनत, ईमानदारी और संघर्ष को बहुत ही अच्छे से दिखाया है, गहराई से दिखाया। यह किरदार आज भी कई लोगों को प्रेरणा देता है

Iconic Sikh Roles: इन सितारों ने बड़े परदे पर पंजाबी किरदार कुछ इस तरह निभाया की आज भी फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते - Photo Gallery
7/7

सैफ अली खान – 'लव आज कल'

'लव आज कल फिल्म में सैफ अली खान ने एक डबल रोल निभाया जिसमें से एक किरदार पंजाबी युवक का था। उनका लुक, बोलचाल और रोमांटिक अंदाज सिख किरदार को काफी रियल बनाता है।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.