• Home>
  • Gallery»
  • Indian Cricketers Century At Lord’s: विराट-रोहित नहीं, इन खिलाड़ियों ने रचा लॉर्ड्स टेस्ट में इतिहास

Indian Cricketers Century At Lord’s: विराट-रोहित नहीं, इन खिलाड़ियों ने रचा लॉर्ड्स टेस्ट में इतिहास

Indian Cricketers Century At Lord’s: क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाले लॉर्डस क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट शतक लगाना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत सम्मान की बात होती है, टेस्ट क्रिकेट की बात आती है तो लोग विराट और रोहित जैसे सितारों को ढूंढते हैं लेकिन सच्चाई थोड़ी अलग है लॉर्डस के मैदान पर विराट और कोहली ने अब तक एक भी शतक नहीं लगाया है आईए जानते हैं लॉर्डस टेस्ट में शतक लगाने वाले कुछ खिलाड़ियों के नाम..


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 10, 2025 1:10:51 PM IST

Indian Cricketers Century At Lord’s: विराट-रोहित नहीं, इन खिलाड़ियों ने रचा लॉर्ड्स टेस्ट में इतिहास - Photo Gallery
1/7

सौरभ गांगुली

भारतीय क्रिकेट के दादा के जानवर सौरव गांगुली ने अपने पहले डिप्टी टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ लार्डस के मैदान पर 100 रन बनाए उनकी इसी पारी की बदौलत, उनको लोग दादा बुलाने लगे।

Indian Cricketers Century At Lord’s: विराट-रोहित नहीं, इन खिलाड़ियों ने रचा लॉर्ड्स टेस्ट में इतिहास - Photo Gallery
2/7

राहुल द्रविड़

2011 में इंग्लैंड के खिलाफ जब पूरी टीम लग रहे थे तब राहुल द्रविड़ ने 103 रन की बेहतरीन पारी खेली थी यह मैं जा रहा लेकिन इनमें राहुल द्रविड़ की खूब प्रशंसा की गई थी।

Indian Cricketers Century At Lord’s: विराट-रोहित नहीं, इन खिलाड़ियों ने रचा लॉर्ड्स टेस्ट में इतिहास - Photo Gallery
3/7

अंजिक्य रहाणे

2014 में इंग्लैंड के खिलाफ 103 रनों की पारी खेल कर इन्होंने टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला था, इस टेस्ट मैच में भारत की जीत हुई थी।

Indian Cricketers Century At Lord’s: विराट-रोहित नहीं, इन खिलाड़ियों ने रचा लॉर्ड्स टेस्ट में इतिहास - Photo Gallery
4/7

केएल राहुल

भारतीय क्रिकेट के शानदार ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल ने शानदार पारी खेलते हुए 129 रन बनाकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी।

Indian Cricketers Century At Lord’s: विराट-रोहित नहीं, इन खिलाड़ियों ने रचा लॉर्ड्स टेस्ट में इतिहास - Photo Gallery
5/7

मोहम्मद अजहरुद्दीन

1990 में इंग्लैंड के खिलाफ 121 रन की पारी खेलकर इन्होंने यह साबित कर दिया कि वह भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं, यह भारत की सबसे तेज रनों वाली पारी में से एक थी। भारत यह मैच भले ही हार गया था लेकिन अजहरुद्दीन की खूब तारीफ हुई थी।

Indian Cricketers Century At Lord’s: विराट-रोहित नहीं, इन खिलाड़ियों ने रचा लॉर्ड्स टेस्ट में इतिहास - Photo Gallery
6/7

ऋषभ पंत

इंग्लैंड के शानदार गेंदबाजों को बेनकाब करते हुए इन्होंने 2022 में 146 रनों के शानदार पारी खेली और अपनी क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Indian Cricketers Century At Lord’s: विराट-रोहित नहीं, इन खिलाड़ियों ने रचा लॉर्ड्स टेस्ट में इतिहास - Photo Gallery
7/7

विनोद कांबली

1994 में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए इन्होंने 110 रन बनाए इको टेस्ट क्रिकेट में भले ही बहुत कम मौका मिले लेकिन या अपने उन्हीं मौकों में बेहतर साबित हुए।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.