Best Room Temperature: अच्छी नींद के लिए सही रूम टेम्परेचर कितना होना चाहिए?
Room Temperature: अगर आप भी चैन की नींद सोना चाहते हैं तो बहुत जरूरी है आपके कमरे का तापमान सही रहे. इसके लिए जानते हैं अच्छी नींद के लिए आपके कमरे का तापमान कितना होना चाहिए.
Room Temperature
बहुत ज्यादा ठंडा या बहुत ज्यादा गर्म कमरा आपकी नींद में खलल डाल सकता है. इसीलिए जरूरी होता है कमरे में एक समान्य तापमान बना रहे. अगर कमरे का तापमान सही रहेगा तो आपको नींद अच्छी आएगी.
Room Temperature
एक नार्मल कमरे का तापमान 15.6°C से 19.4°C (60°F से 67°F) के बीच सही माना जाता है. यह शरीर के सोने के प्राकृतिक चक्र (circadian rhythm) को बनाए रखने में मदद करती है.
Room Temperature
अगर बच्चे कमरे में सो रहे हैं तो उनके लिए जरूरी है सही रेंज का होना, अन्यथा बच्चों को सर्दी या जुखाम परेशान कर सकता है. बच्चों के लिए लगभग 16°C से 20°C या 60°F से 68°F), का तापमान बेस्ट होता है. बच्चों को बहुत ज़्यादा गर्म कमरे में सुलाने से बचें.
Room Temperature
वहीं बुजुर्गों को आरामदायक नींद के लिए थोड़ा गर्म वातावरण (20°C से 25°C या 68°F से 77°F के बीच) होना चाहिए.
Room Temperature
यह टेंपरेचर आपकी नींद के लिए बहुत सही माने जाते हैं. इस तापमान में सोने से आपकी नींद बार-बार टूटती नहीं है और आप चैन की नींद सोते हैं. क्योंकि सोने के लिए बहुत जरूरी है कमरे में आरामदायक तापमान.
Room Temperature
हाल ही में हुए रिसर्च में खुलासा हुआ है कि वृद्धों या बुजुर्ग को रात की अच्छी नींद चाहिए. तो जब वह सोने जाते हैं तो उनके रूम का टेंपरेचर अच्छा होना चाहिए. उनके बेडरूम में सही तापमान होना चाहिए.