Bollywood Stars Quit Acting : जानें कौन हैं वो स्टार्स जिन्होंने काफी सफलता के बाद बॉलीवुड की किया अलविदा
Bollywood Stars Quit Acting: बॉलीवुड में जब भी कोई स्टार काफी ज्यादा सफलता पा लेता है तब उनके फैंस उन्हे और भी ज्यादा देखना चाहते हैं लेकिन कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जो अपने करियर के पीक प्वाइंट पर आकर अचानक से इंडस्ट्री छोड़ देते हैं। उनके इंडस्ट्रीज छोड़ने के पीछे के कारण या तो पर्सनल होते है कुछ अपने मेंटल स्ट्रेस के कारण इंडस्ट्रीज छोड़ देते हैं और कुछ अपने आध्यात्मिक कारणों से बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह देते हैं।
जायरा वसीम
ज़ायरा वासिम को हमने “दंगल” और “सीक्रेट सुपरस्टार” में देखा है । वह दोनों फिल्में काफी बड़ी सुपरहिट साबित हुई लेकिन जायरा वसीम ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी है उन्होंने कहा है कि यह है उनके धार्मिक विश्वासों से मेल नहीं खाता है।
असिन
असिन एक बेहद ही खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक है। असिन ने गजनी रेड्डी और हाउसफुल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है उनका करियर जब काफी ज्यादा ऊंचाइयों पर था तब उन्होंने शादी कर ली और वह अब एक्टिंग से बिल्कुल दूर है।
इमरान खान
इमरान खान ने “जाने तु या जाने ना” “आई हेट लव स्टोरी” जैसी फिल्मों में काम किया है वह युवाओं के बीच काफी ज्यादा फेमस है लेकिन उन्होंने अब बॉलीवुड से दूरी बना ली है उनका यह करने के पीछे कारण मेंटल स्ट्रेस हैं।
तनुश्री दत्ता
तनुश्री दत्ता ने “आशिक बनाया आपने” जैसी फिल्मों से काफी ज्यादा पापुलैरिटी हासिल की थी तनुश्री दत्ता ने अचानक से इंडस्ट्री छोड़ दी इसका कारण उन्होंने बताया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनका अपमान हुआ है जिसकी वजह से वह बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ रही है
ममता कुलकर्णी
90 की दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने “करण अर्जुन” “सबसे बड़ा खिलाड़ी” जैसे काफी ज्यादा सुपरहिट फिल्में दी थी और काफी ज्यादा फेमस भी हुई थी जैसी उनका करियर आगे बढ़ रहा था तभी उन्होंने अचानक से फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली और अब आध्यात्मिक जीवन में पूरी तरीके से डूब गई है।
आयशा टाकिया
आयशा टाकिया को हमने बॉलीवुड की फिल्म “वांटेड” और “टार्जन द वंडर कार” में देखा है। उन फिल्मों के बाद वो ज्यादा फेमस हो गई थी लेकिन उन्होंने शादी के बाद फिल्मों मे काम करना बंद कर दिया और अब अपनी सोशल मीडिया पर्सनल लाइफ में बिजी है।
भाग्यश्री
भाग्यश्री मैंने प्यार किया फिल्म से रातों-रात सुपरस्टार बन गई थी लेकिन उन्होंने शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दी और वह केवल अपने पति के साथ काम करने की बात बोलती थी जिससे उनके करियर को काफी ज्यादा नुकसान हुआ।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.