Lok Adalat: 13 दिसंबर को लगेगी साल 2025 की आखिरी लोक अदालत
Lok Adalat: साल 2025 की आखिरी लोक अदालत जल्द ही लगने वाली है. 13 दिसंबर को आप अपने ट्रैफिक चालान को कम करा सकते हैं या मुक्त हो सकते हैं.
Lok Adalat
लोक अदालत को जनता की अदालत के नाम से भी जाना जाता है. अगर आपके भी चलान की लिस्ट बहुत लंबी है तो आपके लिए लोक अदालत सही विकल्प है.
Lok Adalat
दिसंबर के महीने में लोक अदालत जल्द लगने वाली है. जिसमें आपसी सहमती के साथ मामलों का हल किया जाता है.
Lok Adalat
लोक अदालत में कोर्ट-फीस, समय और पैसों की बचत होती है. यह बहुत ही किफायती होती है. इस अदालत में वकील की जरूरत नहीं होती.
Lok Adalat
इस अदालत में पांरपरिक अदालतों की तुलना निपटारा तेजी से होता है. दिसंबर माह में लोक अदालत 13 दिसंबर को लगने वाली है. यह पूरे देश में राष्ट्रीय लोग अदालत लगेगी.
Lok Adalat
अगर आपकी गाड़ी पर भी पेंडिंग यातायात चालान और नोटिस हैं तो आपके चालान भी कम जाएंगे या खत्म हो जाएंगे.
Lok Adalat
लोक अदालत की प्रक्रिया इन राज्यों में होगी. जिसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, राजस्थान और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.
Lok Adalat
इसके लिए अपने राज्य की ट्रैफिक पुलिस वेबसाइट या ई-चालान पोर्टल पर जाकर पता करें कि आपके नाम पर कितने चालान पेंडिंग हैं.ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या टोकन लें. इससे आपको कोर्ट का नाम, बेंच और समय मिल जाता है.