• Home>
  • Gallery»
  • 7 Blockbuster Bollywood Director: जानें कौन है वो फेमस डायरेक्टर जिनकी फिल्मों ने बॉलीवुड में मचाया धमाल

7 Blockbuster Bollywood Director: जानें कौन है वो फेमस डायरेक्टर जिनकी फिल्मों ने बॉलीवुड में मचाया धमाल

7 Blockbuster Bollywood Director: बॉलीवुड सिनेमा में हर एक फिल्म के सुपरहिट होने के पीछे जितना योगदान एक्टर्स का होता है उतना ही इंपॉर्टेंट रोल डायरेक्टर्स का भी होता है। अगर एक अच्छा निर्देशक एक अच्छी कहानी को सही दिशा दिखा दे तो वह काफी हिट साबित होती है कुछ डायरेक्टर ऐसे ही हैं जिन्होंने लगातार कई सुपरहिट फिल्में दी है और बॉलीवुड में अपनी एक नया अलग पहचान बनाई है। 


By: Anuradha Singh | Published: July 8, 2025 2:00:01 PM IST

7 Blockbuster Bollywood Director:  जानें कौन है वो फेमस डायरेक्टर जिनकी फिल्मों ने बॉलीवुड में मचाया धमाल - Photo Gallery
1/7

राजकुमार हिरानी

मुन्ना भाई एमबीबीएस, “3 ईडियट्स” “पीके” और “संजू” जैसी सुपरहिट फिल्में राजकुमार हिरानी ने बॉलीवुड को दी है उनकी फिल्मों में कॉमेडी सोशल मैसेज और इमोशंस देखने को मिलता है उनके निर्देशन में बनने वाली फिल्में दिल को छू लेने वाली कहानी होती है।

7 Blockbuster Bollywood Director:  जानें कौन है वो फेमस डायरेक्टर जिनकी फिल्मों ने बॉलीवुड में मचाया धमाल - Photo Gallery
2/7

संजय लीला भंसाली

फिल्मों में खूबसूरती की बात होती है तो संजय लीला भंसाली का नाम आता है “रामलीला” “बाजीराव मस्तानी” जैसी कई ऐतिहासिक फिल्में बनाई है” उनकी फिल्मों का सेट एकदम पेंटिंग जैसा होता है उनके डायरेक्शन में बनने वाली फिल्में भारत में ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल तौर पर भी काफी पसंद की जाती है।

7 Blockbuster Bollywood Director:  जानें कौन है वो फेमस डायरेक्टर जिनकी फिल्मों ने बॉलीवुड में मचाया धमाल - Photo Gallery
3/7

करण जौहर

बॉलीवुड में सबसे बड़े फिल्म मेकर्स में करन जौहर का नाम आता है उन्होंने “कुछ कुछ होता है” “कभी खुशी कभी गम” “माय नेम इज खान” जैसी काफि इमोशनल और फैमिली ड्रामा फिल्म बॉलीवुड को दी है।

7 Blockbuster Bollywood Director:  जानें कौन है वो फेमस डायरेक्टर जिनकी फिल्मों ने बॉलीवुड में मचाया धमाल - Photo Gallery
4/7

रोहित शेट्टी

जब भी गाड़ियां उड़ने या एक्शन की बात होती है तो रोहित शेट्टी का नाम आता है। रोहित शेट्टी एक्शन और कॉमेडी के मास्टर माने जाते हैं उन्होंने “गोलमाल”, “सिंघम”, “चेन्नई एक्सप्रेस” जैसी काफी एंटरटेनिंग फिल्में की है उनकी फिल्में काफी ज्यादा फेमस मानी जाती है।

7 Blockbuster Bollywood Director:  जानें कौन है वो फेमस डायरेक्टर जिनकी फिल्मों ने बॉलीवुड में मचाया धमाल - Photo Gallery
5/7

अयान मुखर्जी

अयान मुखर्जी ने “यह जवानी है दीवानी”, “ब्रह्मास्त्र” जैसी फ़िल्में बनाई है उनकी हर एक फिल्म में काफी ज्यादा रोमांस मस्ती होती है और लोगों को उनकी “यह जवानी है दीवानी” काफी ज्यादा पसंद आई है।

7 Blockbuster Bollywood Director:  जानें कौन है वो फेमस डायरेक्टर जिनकी फिल्मों ने बॉलीवुड में मचाया धमाल - Photo Gallery
6/7

कबीर खान

“एक था टाइगर” “बजरंगी भाईजान” जैसी सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड को देने के पीछे कबीर खान का हाथ है उनकी फिल्मों में देशभक्ति और एक स्ट्रांग कहानी दिखाई देती है उनकी फिल्म बजरंगी भाईजान ने सभी का दिल जीत लिया।

7 Blockbuster Bollywood Director:  जानें कौन है वो फेमस डायरेक्टर जिनकी फिल्मों ने बॉलीवुड में मचाया धमाल - Photo Gallery
7/7

जोया अख्तर

“जिंदगी ना मिलेगी दोबारा” “गली बॉय” और दिल धड़कने दो जैसी बेहद खूबसूरत और हिट फिल्में बॉलीवुड को जोया अख्तर ने दी है उनकी फिल्मों में किरदार बहुत रियल होते हैं जो आज की जनरेशन से काफी जुड़े हुए नजर आते हैं।


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.