• Home>
  • Gallery»
  • घर की छत पर क्यों लगाई जाती है ध्वजा? जानें इसका क्या है महत्व ?

घर की छत पर क्यों लगाई जाती है ध्वजा? जानें इसका क्या है महत्व ?

Vastu Tips For Dhwaja: 25 नवंबर 2025 को विवाह पंचमी के अवसर पर अयोध्या में श्री राम मंदिर में ध्वजा फहराया जाएगा. वास्तु में घर की छत पर धर्मध्वज लगाने का विशेष महत्व है और इसके कई लाभ भी हैं.


By: Shivi Bajpai | Published: November 25, 2025 11:07:56 AM IST

ram sita - Photo Gallery
1/10

विवाह पंचमी

विवाह पंचमी पर 25 नवंबर को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराया जाएगा.

mandir mei dwajh - Photo Gallery
2/10

मंदिर

मंदिर के शिखर में गहरी आध्यात्मिकता, संस्कृति और पारंपरिक चेतना होती है.

bhagwan ram ji - Photo Gallery
3/10

राम मंदिर

मंदिर में लगा झंडा उस मंदिर की पवित्रता का प्रतीक होता है.

flag - Photo Gallery
4/10

सनातन धर्म

सनातन धर्म से संबंधित स्थानों और मंदिरों में नारंगी झंडे का प्रयोग किया जाता है.

flag is important - Photo Gallery
5/10

ध्वजा

आज के समय में लोग अपने घर की छत पर धार्मिक रूप से ध्वज को फहराते हैं.

flag hoisting - Photo Gallery
6/10

ध्वजा का प्रतीक

ध्वजा को विजय का प्रतीक माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार जिस घर की छत पर धार्मिक ध्वजा फहराई जाती है. वहां के परिवार के सदस्य हमेशा तरक्की करते हैं.

flags - Photo Gallery
7/10

ध्वजारोहण

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मान्यता है कि ध्वजा लगाने से यश, कीर्ति और विजय प्राप्त होती है. राहु-केतु की अशुभता दूर होती है.

flag hoisting - Photo Gallery
8/10

ध्वजा का शुभ प्रतीक

घर की छत पर केसरिया, पीला या लाल रंग की त्रिकोणीय ध्वज लगाना चाहिए. इस पर 'ॐ' या 'स्वस्तिक' का चिन्ह होना शुभ माना जाता है.

flag is important - Photo Gallery
9/10

झंडा

वास्तु के अनुसार झंडे को दक्षिण-पश्चिम में लगाना चाहिए. यह दिशा वास्तु में स्थिरता और सुरक्षा से जुड़ी मानी जाती है. झंडा हमेशा ऊंचा और साफ होना चाहिए, फटा हुआ या पुराना नहीं होना चाहिए.

flag on roof top - Photo Gallery
10/10

ध्वज लगाने का शुभ दिन

नवरात्रि, हिंदू नववर्ष, हनुमान जयंती आदि शुभ दिन पर घर की छत पर ध्वज लगाना शुभ माना जाता है.