• Home>
  • Gallery»
  • Bollywood Actress As Journalist: इन अभिनेत्रियो ने ऑनस्क्रीन निभाया है जर्नलिस्ट का किरदार

Bollywood Actress As Journalist: इन अभिनेत्रियो ने ऑनस्क्रीन निभाया है जर्नलिस्ट का किरदार

बॉलीवुड फिल्मों में जर्नलिस्ट की भूमिका अक्सर समाज के सच्चाई को उजागर करने पॉलिटिक्स पर सवाल उठाने और आम जनता की आवाज बनने के लिए दिखाई जाती है बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने जर्नलिस्ट को ऑनस्क्रीन निभाया है और उनकी खूब सारी तारीफ भी हुई है रानी मुखर्जी से लेकर आलिया भट्ट तक कई सारी एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग का प्रदर्शन किया बल्कि इस प्रोफेशनल की गंभीरता और जिम्मेदारी को भी बखूबी पेश किया है।


By: Anuradha Singh | Published: July 3, 2025 6:45:28 PM IST

Bollywood Actress As Journalist:  इन अभिनेत्रियो ने ऑनस्क्रीन निभाया है जर्नलिस्ट का किरदार - Photo Gallery
1/7

जूही चावला

जूही चावला ने फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी में रिया बनर्जी नाम की एक टीवी न्यूज़ रिपोर्टर का रोल निभाया था वह एक महत्वाकांक्षी और सच्चाई की खोज में झूठी रहने वाली पत्रकार थी इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान भी नजर आए थे।

Bollywood Actress As Journalist:  इन अभिनेत्रियो ने ऑनस्क्रीन निभाया है जर्नलिस्ट का किरदार - Photo Gallery
2/7

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने रोकी और रानी की प्रेम कहानी में रानी चटर्जी का रोल निभाया था जो की एक इंडिपेंडेंस और कॉन्फिडेंस न्यूज़ एंकर होती है रानी का किरदार सभी को काफी ज्यादा पसंद आया और फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की थी आलिया ने इस किरदार को बहुत ही स्टाइलिश और स्मार्ट तरीके से निभाया उनका रोल आज की महिलाओं की आवाज और प्रोफेशनल जर्नलिज्म की छवि को सामने आता है।

Bollywood Actress As Journalist:  इन अभिनेत्रियो ने ऑनस्क्रीन निभाया है जर्नलिस्ट का किरदार - Photo Gallery
3/7

प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा ने फिल्म लक्ष्य में रोमिला दत्त नाम की युद्ध संवाददाता का किरदार निभाया था इसने उनका कैरेक्टर कारगिल युद्ध की ग्राउंड रिपोर्टिंग करता है उनका रोल काफी ज्यादा इंस्पायरिंग था और पत्रकारों की कठिनाइयों को काफी हद तक उजागर करता था।

Bollywood Actress As Journalist:  इन अभिनेत्रियो ने ऑनस्क्रीन निभाया है जर्नलिस्ट का किरदार - Photo Gallery
4/7

करीना कपूर

करीना कपूर ने फिल्म सत्याग्रह में यासमीन अहमद नाम की एक टीवी रिपोर्टर का रोल निभाया था उनका रोल समाज में चल रहे भ्रष्टाचार और आम आदमी की लड़ाई को खत्म करने वाला था करीना का किरदार सत्ता से सवाल करता करने वाला था जो मीडिया की असली ताकत और जिम्मेदारी को दिखाता है।

Bollywood Actress As Journalist:  इन अभिनेत्रियो ने ऑनस्क्रीन निभाया है जर्नलिस्ट का किरदार - Photo Gallery
5/7

कोंकणा सेन शर्मा

पेज 3 में कोंकणा सेन शर्मा ने एक एंटरटेनमेंट रिपोर्टर माधवी शर्मा का रोल निभाया था इस फिल्म में मीडिया की चमक दमक के पीछे छुपी हुई सच्चाई को सामने लाना था अपने किरदार के माध्यम से दिखाया कि कैसे एक जर्नलिस्ट सामाजिक मुद्दों पर भी काम करना चाहती है पर इंडस्ट्री की बिजी होने और सीमित होने की वजह से वह कर नहीं पाती है।

Bollywood Actress As Journalist:  इन अभिनेत्रियो ने ऑनस्क्रीन निभाया है जर्नलिस्ट का किरदार - Photo Gallery
6/7

काजोल

काजोल ने फिल्म दिल क्या कर मे दिल क्या कर में एक वीडियो जर्नलिस्ट का रोल प्ले किया है उनका रोल भले ही बहुत बड़ा नहीं था लेकिन उसमें इमोशंस और प्रोफेशनलिज्म का बैलेंस काफी अच्छे से दिखाया गया था काजल का किरदार वूमेन एंपावरमेंट और आत्मनिर्भरता का प्रतीक था।

Bollywood Actress As Journalist:  इन अभिनेत्रियो ने ऑनस्क्रीन निभाया है जर्नलिस्ट का किरदार - Photo Gallery
7/7

कृति सनोन

फिल्म बरेली की बर्फी में कृति सनों ने पूरी तरीके से जर्नलिस्ट का रोल नहीं प्ले किया लेकिन उनका किरदार एक लेखक के रूप में दिखाया गया था वह एक अखबार में लिखती थी और समाज की सोच को चुनौती देती थी उनके लेखकों से लोगों की सोच में बदलाव आता है यह किरदार दिखता है कैसे एक महिला अपनी लिखने की शक्ति से समाज में बदलाव ला सकती है।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.