• Home>
  • Gallery»
  • Actresses Married Film Makers: इन अभिनेत्री ने अपने जीवनसाथी के रूप मे बॉलीवुड के प्रोड्यूसर या डायरेक्टर को चुना

Actresses Married Film Makers: इन अभिनेत्री ने अपने जीवनसाथी के रूप मे बॉलीवुड के प्रोड्यूसर या डायरेक्टर को चुना

फिल्मी दुनिया में शादियां काफी ज्यादा फेमस होती है जब कोई फेमस एक्ट्रेस किसी प्रोड्यूसर या डायरेक्टर से शादी करती है तो वह रिश्ता पर्सनल नहीं बल्कि प्रोफेशनल भी होता है ऐसी बॉलीवुड में कहीं जोड़ियां है जो अक्सर फिल्म के सेट पर मिलती है लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच प्यार बढ़ता है समझदारी बढ़ती है और एक दूसरे को अपना जीवन साथी चुन लेते हैं।


By: Anuradha Singh | Published: July 3, 2025 6:03:37 PM IST

Actresses Married Film Makers:  इन अभिनेत्री ने अपने जीवनसाथी के रूप मे बॉलीवुड के प्रोड्यूसर या डायरेक्टर को चुना - Photo Gallery
1/7

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी ने यशराज फिल्म के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से शादी की है आदित्य चोपड़ा एक सक्सेसफुल प्रोड्यूसर और डायरेक्टर है उन्होंने डीडीएलजे जैसी फेमस फिल्म बनाई है रानी और आदित्य ने लंबे समय तक अपने रिश्ते को सबसे छुपा कर रखा और 2014 में इटली में शादी की ।

Actresses Married Film Makers:  इन अभिनेत्री ने अपने जीवनसाथी के रूप मे बॉलीवुड के प्रोड्यूसर या डायरेक्टर को चुना - Photo Gallery
2/7

विद्या बालन

विद्या बालन ने यूटीवी मोशन पिक्चर्स के सीईओ सिद्धार्थ राय कपूर के साथ 2012 में शादी की थी सिद्धार्थ एक फेमस फिल्म डायरेक्टर है और कई बड़ी हिट फिल्मों में उनका योगदान रहा है विद्या और सिद्धार्थ की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी दोनों ही अपने-अपने फील्ड में काफी ज्यादा फेमस है।

Actresses Married Film Makers:  इन अभिनेत्री ने अपने जीवनसाथी के रूप मे बॉलीवुड के प्रोड्यूसर या डायरेक्टर को चुना - Photo Gallery
3/7

श्रीदेवी

श्रीदेवी ने फेमस फिल्म डायरेक्टर बोनी कपूर से 1996 में शादी की थी बोनी कपूर ने ‘मिस्टर इंडिया’ ‘नो एंट्री’ ‘वांटेड’ जैसी कई हिट फिल्मों को बनाया है श्रीदेवी की यह शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी उन्होंने बोनी कपूर के साथ एक रिश्ता बनाया और उनकी दो बेटियां हैं खुशी और जानवी कपूर।

Actresses Married Film Makers:  इन अभिनेत्री ने अपने जीवनसाथी के रूप मे बॉलीवुड के प्रोड्यूसर या डायरेक्टर को चुना - Photo Gallery
4/7

दिया मिर्जा

दिया मिर्जा ने निर्माता और लेखक साहिल संघा से 2014 में शादी की थी दोनों ने मिलकर बोर्न फ्री एंटरटेनमेंट नाम का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था और लव ब्रेकअप जिंदगी जैसी फ़िल्में बनाई 2019 में यह जोड़ी अलग हो गई लेकिन उनकी शादी कई वर्षों तक एक मजबूत प्रोफेशनल और पर्सनल बांड का एग्जांपल है

Actresses Married Film Makers:  इन अभिनेत्री ने अपने जीवनसाथी के रूप मे बॉलीवुड के प्रोड्यूसर या डायरेक्टर को चुना - Photo Gallery
5/7

कल्कि कोचलिन

कल्कि कोचलिन जिन्हें ‘यह जवानी है दीवानी’ में अदिति के रोल में देखा गया था उन्होंने फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप से 2011 में शादी की थी अनुराग को रियलिस्टिक फिल्मों के लिए जाना जाता है। कल्कि कोचलिन भी फिल्मों की एक बेहतरीन एक्ट्रेस मानी जाती है हालांकि यह शादी ज्यादा लंबी नहीं चली और 2015 में दोनों का तलाक हो गया।

Actresses Married Film Makers:  इन अभिनेत्री ने अपने जीवनसाथी के रूप मे बॉलीवुड के प्रोड्यूसर या डायरेक्टर को चुना - Photo Gallery
6/7

अमृता सिंह

अमृता सिंह ने सैफ अली खान से शादी की थी सैफ अली खान एक्टर और डायरेक्टर दोनों है सैफ ने इल्यूमिनाटी फिल्म नाम का एक प्रोडक्शन हाउस बनाया था जिसमें उन्होंने ‘लव आज कल’ ‘कॉकटेल’ जैसी फ़िल्में बनाई थी अमृता और सैफ की शादी उसे समय काफी ज्यादा पॉपुलर थी। हालांकि आब उनका तलाक तलाक हो गया है।

Actresses Married Film Makers:  इन अभिनेत्री ने अपने जीवनसाथी के रूप मे बॉलीवुड के प्रोड्यूसर या डायरेक्टर को चुना - Photo Gallery
7/7

सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे ने फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर गोल्डी बहल से शादी की गोल्डी ने बस इतना सा ख्वाब है और धूप जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया था सोनाली और गोल्डी की शादी 2002 में हुई और उनका एक बेटा है सोनाली ने शादी कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया था।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.