Pakistani TikToker Sumeera Rajput Death: पाकिस्तान के सिंध से एक ऐसी खबर आई, जिसने ना सिर्फ एक परिवार बल्कि पूरे पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है। पाकिस्तान में एक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मौत ने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। हाल ही में टिकटॉक स्टार सना यूसुफ की गोली मारकर हत्या की गई थी। अब किसी ने टिकटॉक स्टार और इन्फ्लुएंसर सुमीरा राजपूत की भी हत्या कर दी है। सुमिरा का शव उनके ही घर से बरामद किया गया है। उनकी बेटी दावा कर रही है कि, उसकी मां को जहर देकर मारा गया है।
15 साल की बेटी ने खोले राज
सुमीरा की 15 साल की बेटी ने मां की मौत का राज सबके सामने खोलकर रख दिया है। बेटी ने दावा किया कि, कुछ लोग उनकी मां पर शादी का दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। शादी से इंकार करने की वजह से उसकी मां को जबरदस्ती जहर देकर मार दिया गया है। पुलिस ने बेटी के बयान के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जहर से हुई सुमीरा की मौत
हालांकि, हत्या के पीछे का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। पुलिस फिलहाल जांच कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें जहर देकर मारा गया है। वहीं जियो न्यूज के मुताबिक, सुमीरा राजपूत की बेटी ने आरोप लगाया कि- सुमीरा को जहरीली गोलियां दी गई थी। इस घटना से आसपास के इलाके में डर का माहौल है।
भारत ही नहीं पाकिस्तानियों पर भी चढ़ा Saiyaara का जुनून, वीडियो देख अहान पांडे के भी उड़े होश, फिल्म ने तोड़ डाले सारे रिकोर्ड
पुलिस फिलहाल कर रही जांच
घोटकी जिले के पुलिस अधिकारी ने कहा कि-अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। लेकिन पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है। सुमीरा राजपूत सोशल मीडिया पर एक मशहूर कॉटेंट क्रिएटर थीं। उनके वीडियोज पर लाखों लाइक और व्यूज आते थे। उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। लेकिन उनकी इस तरह से मौत हो जाना पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था को कटघरें में ला खड़ा करता है।
Published by Preeti Rajput
July 27, 2025 11:18:12 AM IST

