नई दिल्ली। शेख हसीना सरकार के गिरने के बाद बांग्लादेश और भारत के बीच रिश्ते सही नहीं चल रहे। हिंदुओं पर हमले बढ़ गए हैं। आये दिन हिन्दू त्योहारों, लड़कियों, दुकानों पर भी अटैक करते रहते हैं। बांग्लादेशी जिहादी इतने पर ही नहीं रुक रहे बल्कि पश्चिम बंगाल में बॉर्डर से सटे इलाकों में हिन्दुओं पर हमला करने में लग गए हैं। हालांकि वहाँ पर उनका सही से इलाज किया जा रहा है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें जिहादी भारतीय किसानों पर हमला कर देते हैं। जैसे ही इस बात की खबर लोगों को लगी सब हाथ में लाठी-डंडा-कुल्हाड़ी, फरसा लेकर खेतों की तरफ दौड़ पड़े। इतनी बड़ी संख्या में लोगों को देखकर बांग्लादेशी लोग भाग खड़े हुए। तब तक में कई लोगों को पकड़ कर खूब पीटा भी गया।
🚨 BIG NEWS ALERT
Bangladeshi Peacefuls attacked Indian farmers & villagers in Sukhdevpur, Malda. Bengali Hindus RETALIATED 🔥
Indian villagers are now near the India-Bangladesh International Border in large numbers. TENSION PREVAILS. pic.twitter.com/NFnD3ZCQ0H
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 18, 2025
बता दें कि इससे पहले भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी हो गई। सुकदेबपुर गांव के पास बीएसएफ जवान भारतीय सीमा के अंदर काम कर रहे थे। इस पर बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स ने आपत्ति जताई। विवाद बढ़ी तो ग्रामीणों को इस बात की भनक लग गई। फिर क्या था सब सीमा की तरफ दौड़ पड़े। कोई अपने हाथ में गंडासा ले रखा था तो कोई लाठी। जय श्री राम, भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारे के साथ सबने माहौल गर्म कर दिया।
भारत से लड़ने निकले राहुल तो सदमे में गया यह बिहारी आदमी, अचानक उठा लिया ऐसा कदम हर कोई हैरान!