• होम
  • राज्य
  • मकर संक्रांति पर प्रथम अमृत स्नान खत्म, 3.5 करोड़ लोगों ने लगाई संगम में डुबकी, अब स्टेशनों पर उमड़ी भारी भीड़

मकर संक्रांति पर प्रथम अमृत स्नान खत्म, 3.5 करोड़ लोगों ने लगाई संगम में डुबकी, अब स्टेशनों पर उमड़ी भारी भीड़

आज मकर संक्रांति पर महाकुंभ का पहला शाही स्नान सुबह 6.15 बजे से शुरू हो गया है। संगम में इतनी भीड़ जमा हो गई कि पुलिस प्रशासन की हवा टाइट दिखी। भीड़ को देखते हुए आर्मी को स्टैंडबाई पर रखा गया

Mahakumbh Shahi snan
inkhbar News
  • January 14, 2025 6:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

प्रयागराज। महाकुंभ का पहला शाही स्नान खत्म हो गया है। जूना अखाड़ा समेत सभी 13 अखाड़ों के साधु-संतों से बारी-बारी से संगम में डुबकी लगाई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे। इस दौरान उनके ऊपर हेलिकॉप्टर से लगातार फूल बरसाए गए। वहीं स्नान करने के बाद वो अपने घरों की तरफ लौट चले। इस वजह से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भारी भीड़ दिख रही है।

आर्मी की पड़ गई जरूरत

आज मकर संक्रांति पर महाकुंभ का पहला शाही स्नान सुबह 6.15 बजे से शुरू हो गया है। संगम में इतनी भीड़ जमा हो गई कि पुलिस प्रशासन की हवा टाइट दिखी। भीड़ को देखते हुए आर्मी को स्टैंडबाई पर रखा गया है। मेले के बाहरी तरफ में आर्मी की कुछ गाड़ियां पहुंची हुई है। सुबह से ही पूरा महाकुंभ हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज रहा। हाथों में तलवार-त्रिशूल और डमरू लिए संन्यासी को देखकर लोग भी मंत्रमुग्ध दिखे।

रेड अलर्ट पर है कंट्रोल रूम

DGP प्रशांत कुमार ने भारी भीड़ को देखते हुए कहा कि घाटों पर अत्यंत भीड़ है। हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से मुस्तैद हैं। कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जा रही है। सबको रेड अलर्ट पर रखा गया है। हमारी पूरी कोशिश है कि शांतिपूर्ण तरीके से स्नान संपन्न हो जाए। बता दें कि भीड़ में घुटन होने की वजह से एक संत की बेहोश होने की खबर सामने आई थी।

 

करतब दिखाते हुए शाही स्नान करने निकल पड़े नागा साधु, लाखों की भीड़ घेरकर जोड़नी लगी हाथ

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में नहीं होगी बजट की टेंशन, ये हैं फ्री रहने की व्यवस्था

हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ निकला सबसे बड़ा जूना अखाड़ा, साधुओं का तेज देखकर दौड़ पड़े लोग