• Home>
  • Gallery»
  • ये हैं दुनिया की 7 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

ये हैं दुनिया की 7 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

10 most beautiful women cricketers: क्रिकेट का क्रेज़ समय के साथ लोगों को और भी ज़्यादा दीवाना बनाता जा रहा है. क्रिकेट में पुरुषों के प्रति प्रशंसकों की दीवानगी अक्सर साफ़ दिखाई देती है. लेकिन आज हम आपको दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटरों से मिलवाने जा रहे हैं, जिनका खेल और खूबसूरती बेमिसाल है. ये महिलाएं इतनी खूबसूरत हैं कि आप उन्हें देखते ही उनके दीवाने हो जाएंगे. चाहे क्रिकेट का मैदान हो या कहीं और, उनकी चुस्ती, फुर्ती और नज़ाकत किसी को भी पल भर में मदहोश कर सकती है.


By: Divyanshi Singh | Published: October 17, 2025 12:55:16 PM IST

ellyse perry - Photo Gallery
1/7

ऐलिसे पेरी

आस्‍ट्रेलियन क्रिकेटर ऐलिसे एलेक्‍सेंड्रा पेरी जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही बोल्‍ड भी हैं। पेरी क्रिकेट और फुटबॉल दोनों ही खेलों मे महिर हैं। जब वह 16 साल की थी तभी से वह दोनो गेम्‍स खेल रही हैं। 2007 से उन्‍होंने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरु किया।

Smriti Mandhana - Photo Gallery
2/7

स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना भारत की स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्हें लेडी सहवाग भी कहा जाता है.

Jahanara Alam - Photo Gallery
3/7

जहांनारा आलम

बांग्लादेशी क्रिकेटर जहांनारा आलम अपनी खूबसूरती को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.

Sana Mir - Photo Gallery
4/7

सना मीर

पाकिस्‍तान वूमेन्‍स क्रिकेट टीम की कप्‍तान सना मीर बेहद खूबसूरत हैं. सना ने एशियन गेम्‍स मे 2 गोल्‍ड मेडल जीते थे.सना पहली महिला क्रिकेटर हैं जिने पीसीबी वूमेन क्रिकेटर ऑफ द इयर 2013 के अवार्ड से सम्‍मानित किया गया.

Holly Furling - Photo Gallery
5/7

हॉली ली फर्लिंग

हॉली ली फर्लिंगऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलती हैं. होली ने 2013 में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के लिए पदार्पण किया था. होली मध्यम गति की गेंदबाज़ी करती हैं. होली ने 2013 के महिला क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था.

Sarah Jane Trailer - Photo Gallery
6/7

सारा जेन ट्रेलर

इंग्लिश क्रिकेटर सारा जेन का ट्रेलर देखकर ही कोई भी उनका दीवाना हो जाएगा. उन्हें मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने में माहिर माना जाता है. उन्होंने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लिश टीम के लिए मैच खेला था. सारा जितनी बोल्ड हैं, उतनी ही हॉट भी हैं. 2009 में चेम्सफोर्ड में खेले गए एक मैच में सारा ने 120 रन बनाए थे.

Harleen Deol - Photo Gallery
7/7

हरलीन देओल

हरलीन देओल की गिनती खूबसूरत महिला खिलाड़ियों में होती है.हरलीन ने पहली बार 9 साल की उम्र पहला क्रिकेट टूर्नामेंट खेला था.