• होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल के चेले-चपाटे प्रणब मुखर्जी को दे रहे गाली! भड़की शर्मिष्ठा ने अपने भाई की भी लगाई क्लास

राहुल के चेले-चपाटे प्रणब मुखर्जी को दे रहे गाली! भड़की शर्मिष्ठा ने अपने भाई की भी लगाई क्लास

शर्मिष्ठा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि राहुल के भक्त-चेले जो मेरे पिता को उनकी आरएसएस यात्रा के लिए 'संघी' कहते हैं, मैं उन्हें चुनौती देती हूं कि वो अपने नेताओं से सवाल करें कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को गले क्यों लगाया?

Sharmistha Mukherjee
inkhbar News
  • December 31, 2024 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक विवाद से शुरू हुई राजनीति थम नहीं रही। इस विवाद में पूर्व राष्ट्रपति व वित्त मंत्री रहे प्रणब मुखर्जी की बेटी ने भी कांग्रेस पर कई आरोप लगाए। उन्होंने एक बार फिर से कांग्रेस पर हमला बोला है। साथ ही कांग्रेस का साथ देने पर अपने भाई को भी अच्छे से फटकार लगाई है।

शर्मिष्ठा ने लगाए थे ये आरोप

दरअसल शर्मिष्ठा ने आरोप लगाए थे कि उनके पिता के निधन के बाद जब बाबा का निधन हुआ तो कांग्रेस ने सीडब्ल्यूसी की शोक सभा बुलाने की भी जहमत नहीं उठाई। एक वरिष्ठ नेता ने मुझसे कहा कि चार राष्ट्रपतियों के साथ ऐसा नहीं हुआ है। यह बिल्कुल बकवास है जैसा कि मुझे बाद में बाबा की डायरियों से पता चला कि केआर नारायणन की मृत्यु पर, सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई गई थी। उनका शोक संदेश केवल बाबा द्वारा तैयार किया गया था।

राहुल के चेले

शर्मिष्ठा के इस बयान के बाद से कांग्रेसी उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी के समर्थको को निशाने पर लिया जो पूर्व राष्ट्रपति को संघी कह रहे थे। शर्मिष्ठा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि राहुल के भक्त-चेले जो मेरे पिता को उनकी आरएसएस यात्रा के लिए ‘संघी’ कहते हैं, मैं उन्हें चुनौती देती हूं कि वो अपने नेताओं से सवाल करें कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को गले क्यों लगाया? संसद में उनकी मां को मौत का सौदागर कहा गया था। इस हिसाब से तो राहुल को उनके सहयोगी के रूप में देखा जाना चाहिए।

भाई को लगाई फटकार

शर्मिष्ठा ने अपने भाई पर भी निशाना साधा क्योंकि अभिजीत मुखर्जी ने कांग्रेस का बचाव किया है। अभिजीत ने कहा था कि मनमोहन सिंह के निधन पर कोई विवाद नहीं होने चाहिए थे। अपनी बहन के आरोपों पर उन्होंने कहा कि 2020 में मेरे पिता के निधन के समय कोविड के प्रतिबंध लागू थे।कांग्रेस एक रैली निकालना चाहती थी लेकिन कोरोना की वजह से नहीं हुई। अपने भाई के बयानों पर शर्मिष्ठा ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति को शर्म आनी चाहिए, जिसकी पार्टी के समर्थक दिन-रात उसके पिता को घिनौने ढंग से गाली देते हैं।

 

8 साल के नागा साधु के सामने झुक जाते हैं बड़े बड़ों के सिर, 3 साल की उम्र में ही छोड़ दी थी मोह माया

सारे लोग जल जाएंगे! साल 2025 में पड़ेगी दुनिया की सबसे ‘घातक गर्मी’, विश्व मौसम संगठन ने की भविष्यवाणी