• होम
  • देश-प्रदेश
  • खुदाई-खुदाई करते दरगाह पहुंच गए मोदी! मस्जिद तोड़कर चादर भेज रहे PM, ओवैसी ने पूरी बीजेपी को लताड़ा

खुदाई-खुदाई करते दरगाह पहुंच गए मोदी! मस्जिद तोड़कर चादर भेज रहे PM, ओवैसी ने पूरी बीजेपी को लताड़ा

पीएम मोदी द्वारा केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाने के लिए चादर पेश करने पर ओवैसी ने कहा कि बीजेपी और संघ परिवार पूरे देश में घूम-घूम कर मस्जिद-दरगाह की खुदाई करा रहे हैं।

Asaduddin Owaisi
inkhbar News
  • January 4, 2025 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा भेजी गई चादर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ा दी गई है। अजमेर दरगाह विवाद के बीच मोदी सरकार में अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू चादर लेकर दरगाह पहुंचे। उन्होंने चादर चढ़ाकर देश में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी। इसके बाद पीएम मोदी का भेजा हुआ संदेश पढ़कर सुनाया। इस मामले में अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है।

चादर भेजने से कुछ नहीं होगा

पीएम मोदी द्वारा केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाने के लिए चादर पेश करने पर ओवैसी ने कहा कि बीजेपी और संघ परिवार पूरे देश में घूम-घूम कर मस्जिद-दरगाह की खुदाई करा रहे हैं। इनके संगठन के लोग कोर्ट जाकर कहते हैं कि यहाँ-वहां खुदाई करो ये मस्जिद नहीं है, तो दरगाह नहीं है। पीएम मोदी चाहे तो यह सब बंद हो सकता है। ये हमारे जख्म का ऐसा इलाज कर रहे हैं कि मरहम भी लगा रहे हैं तो काँटों के साथ। पीएम मोदी जहां से सांसद हैं, वहां पर कई मस्जिदों में खुदाई हो रही है। ऐसे में चादर बजेने से कुछ नहीं होगा।

भेंट में मिला सोहन हलवा

अजमेर दरगाह के दीवान के बेटे नसरुद्दीन चिश्ती ने किरेन रिजिजू को दरगाह की तस्वीर भेंट में दी। साथ ही उन्हें अजमेर का फेमस जायका सोहन हलवा भी दिया गया। रिजिजू ने महफिल खाने में ऐप और वेब पोर्टल भी लॉन्च किय, इससे दरगाह आने वाले लाखों लोगों को कठिनाई नहीं होगी। इस ऐप पर दरगाह पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारियां रहेगी।

 

दिल्ली चुनाव में बीजेपी का बड़ा धमाका, केजरीवाल-आतिशी के खिलाफ उतार दिए सबसे मजबूत उम्मीदवार

STF के खिलाफ आग उगल रहे आशीष पटेल को योगी ने बुलाया, बंद कमरे में समझा दी ये बात