Live

ENG vs IND 3rd Test Day 2 Live Update: भारत को दूसरा झटका, करुण नायर 40 रन बनाकर आउट

🕒 Updated: July 11, 2025 09:14:40 PM IST

India vs England Live Cricket Score, ENG vs IND 3rd Test Day 2 Updates: लंदन के प्रतिष्ठित मैदान लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन संघर्षपूर्ण क्रिकेट के बाद दोनों टीमें शुक्रवार को निर्णायक बढ़त हासिल करने की कोशिश करेंगी। इस सीरीज़ में पहले दिन  बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड ने पहले दिन स्टंप्स तक 83 ओवर में 4 विकेट पर 251 रन बनाए।

India vs England Live Cricket Score, ENG vs IND 3rd Test Day 2 Update
India vs England Live Cricket Score, ENG vs IND 3rd Test Day 2 Update

पल-पल की अपडेट के लिए इनखबर से जुड़े रहें…

ENG vs IND 3rd Test Day 2 Live Update: 37वें टेस्ट शतक पर जो रूट की नजर, इंग्लैंड को जल्दी आउट करना चाहेगी टीम इंडिया

Live Updates

  • 21:12 (IST) 11 Jul 2025

    करुण नायर आउट

    करुण नायर की जुझारू पारी का अंत हो गया है और इसकी वजह बने जो रूट, जिन्होंने पहली स्लिप में सिर्फ़ एक हाथ से एक अद्भुत कैच लपका। रूट ने यह कैच स्टोक्स की गेंद पर लपका और इसके साथ ही वह सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले क्षेत्ररक्षक बन गए हैं। रूट ने अपने 211वें कैच के साथ राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

  • 19:28 (IST) 11 Jul 2025

    जायसवाल आउट

    टीम इंडिया को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा और जोफ्रा आर्चर (13) आउट हो गए। जायसवाल को जोफ्रा आर्चर ने आउट किया, जिन्होंने 4 साल से ज़्यादा समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और तीसरी ही गेंद पर विकेट ले लिया।

  • 19:10 (IST) 11 Jul 2025

    टीम इंडिया की पारी शुरू

    टीम इंडिया की पारी शुरू हो गई है जयसवाल ने पहले ओवर में 3 चौके जड़कर पारी की शुरुआत की। 

  • 19:08 (IST) 11 Jul 2025

    इंग्लैंड 387 रनों पर ऑल आउट

    मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की पारी का आखिरी विकेट लिया। सिराज ने ब्रायडन कार्से को आउट कर इंग्लैंड की पारी 387 रनों पर समेट दी। कार्से 56 रन बनाकर आउट हुए और टीम के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। यह सिराज का दूसरा विकेट था।

  • 17:12 (IST) 11 Jul 2025

    ENG vs IND 3rd Test Day 2 Live Update: 100 ओवर के बाद इंग्लेंड का स्कोर 330-7

    ENG vs IND 3rd Test Day 2 Live Update: 100 ओवर के बाद इंग्लेंड का स्कोर 330-7, स्मिथ (39) और कार्स (27) की अर्धशतकीय साझेदारी।