• होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 18 में रजत दलाल ने कर दिया बड़ा खेला, जानें कैसे बदला अपना गेम?

बिग बॉस 18 में रजत दलाल ने कर दिया बड़ा खेला, जानें कैसे बदला अपना गेम?

नॉमिनेशन की प्रक्रिया में रजत दलाल हर राउंड में नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को बचा सकते थे. रजत दलाल ने सबसे ज्यादा 3 बार सारा आफरीन खान को बचाया.

inkhbar News
  • December 10, 2024 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: हाल ही में ‘बिग बॉस 18’ के घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई, जिसमें रजत दलाल ने 4 कंटेस्टेंट्स को बचाया. इस पूरी प्रक्रिया में रजत ने फिर से अपने दिमाग का इस्तेमाल किया और अपने दिमाग का उपयोग करके सप्ताह के कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने की प्रक्रिया को बचा लिया. जानिए रजत दलाल ने किन प्रतियोगियों को बचाया।

नॉमिनेशन की प्रक्रिया

इस बार जो कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं उनमें दिग्विजय राठी, चाहत पांडे, तजिंदर सिंह बग्गा, एडिन रोज, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा शामिल हैं. इस हफ्ते इन 6 कंटेस्टेंट्स में से कोई एक ही घर से बेघर होगा. इन कंटेस्टेंट्स में से जिस एक प्रतियोगी पर सबसे ज्यादा बेघर होने की तलवार लटक रही है वो हैं बग्गा जी और एडिन रोज़. वैसे भी बग्गा जी पिछले कई हफ्तों से बचते नजर आ रहे थे लेकिन इस बार वह भी नॉमिनेशन के चंगुल में फंस गए हैं.

रजत दलाल ने किया बड़ा खेला

नॉमिनेशन की प्रक्रिया में रजत दलाल हर राउंड में नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को बचा सकते थे. रजत दलाल ने सबसे ज्यादा 3 बार सारा आफरीन खान को बचाया. इसके बाद कशिश कपूर का नाम भी नॉमिनेशन में आया लेकिन रजत दलाल ने गेम पलट दिया और कशिश को भी बचा लिया. रजत ने कशिश को 3 बार बचाया. इसके बाद रजत दलाल ने दो बार ईशा को बचाया. यामिनी को भी रजत दलाल का फुल सपोर्ट मिला और वह भी इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेशन से बच गईं.

जानें कैसे बदला अपना गेम?

रजत दलाल द्वारा बचाए गए 4 प्रतियोगियों में से ईशा को छोड़कर बाकी सभी बहुत वीक कंटेस्टेंट्स हैं. ऐसे में इस बार जो भी प्रतियोगी जाएगा वो बाकी बचे हुए कंटेस्टेंट्स से ज्यादा मजबूत होगा. रजत दलाल ने कशिश कपूर को भी बचाया, जो बेहद हैरान करने वाला फैसला था, क्योंकि शो में कशिश के साथ कुछ खास नहीं हो रहा था.

Also read…

राजस्थान के CM पर भड़के सोनू निगम, कहा- शो के बीच में जाना है तो मत आओ