• होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 18 के फिनाले के दिन हुआ खेला, नए वोटिंग ट्रेंड में आया विनर का नाम

बिग बॉस 18 के फिनाले के दिन हुआ खेला, नए वोटिंग ट्रेंड में आया विनर का नाम

हालांकि यह सीजन उतार-चढ़ाव से भरा रहा, कभी-कभी यह दर्शकों के मानकों पर खरा नहीं उतर सका और कभी-कभी किसी एपिसोड ने रिकॉर्ड तोड़ टीआरपी दर्ज की.

inkhbar News
  • January 19, 2025 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: बिग बॉस 18 का विजेता आज रात मिल जाएगा. आज शो का ग्रैंड फिनाले है जिसमें 6 प्रतियोगी एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं. हालांकि यह सीजन उतार-चढ़ाव से भरा रहा, कभी-कभी यह दर्शकों के मानकों पर खरा नहीं उतर सका और कभी-कभी किसी एपिसोड ने रिकॉर्ड तोड़ टीआरपी दर्ज की. अब जब शो फिनाले में पहुंच गया है तो नया वोटिंग ट्रेंड एक बार फिर बड़ा ‘गेम’ बन गया है. आखिर वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक कौन बन रहा है विजेता, आइए आपको बताते हैं.

टॉप लिस्ट में किसका नाम?

अब ताजा वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक विवियन डीसेना शो जीत रही हैं. उन्हें अब तक सबसे ज्यादा वोट मिल रहे हैं. विवियन फिलहाल सभी प्रतियोगियों को पछाड़कर लिस्ट में टॉप पर हैं. विवियन के बाद इस लिस्ट में रजत दलाल का नाम है यानी रजत दलाल शो के रनरअप बनने के प्रबल दावेदार बनकर आ रहे हैं. करणवीर मेहरा के फैंस के लिए थोड़ा झटका है क्योंकि पहले वह दूसरे स्थान पर थे लेकिन अब नए वोटिंग ट्रेंड में वह तीसरे स्थान पर आ गए हैं. करणवीर मेहरा इस वक्त शो के सेकेंड रनर अप बन रहे हैं.

सबसे कम वोट

बता दें कि एक पोस्ट के मुताबिक चुम दरंग को फिलहाल सभी 6 प्रतिभागियों में से सबसे कम वोट मिले हैं. लिस्ट में चुम छठे स्थान पर हैं, जबकि उनसे ऊपर ईशा सिंह हैं जिन्हें पांचवां स्थान मिलता दिख रहा है. अविनाश मिश्रा ईशा सिंह से ऊपर हैं. हालांकि ये रैंकिंग बदलती रहेगी. शो के असली विजेता का पता आज रात तक ही चलेगा. उससे पहले हर कोई अपने-अपने अनुमान लगा रहा है.

Also read…

Bigg Boss 18: प्रेस कॉन्फ्रेंस में एल्विश यादव ने मीडिया पर लगाया आरोप, भड़के पत्रकार