• होम
  • मनोरंजन
  • Big Boss 18: गौरव कपूर ने खोला कंबल कांड का राज, जानिए चुम को क्यों आई शर्म?

Big Boss 18: गौरव कपूर ने खोला कंबल कांड का राज, जानिए चुम को क्यों आई शर्म?

बता दें की लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में मेहमान बनकर आए गौरव कपूर ने इस कांड का पर्दाफाश कर दिया है. गौरव ने कहा- कंबल कुटाई हुई है, मैं आपको बता रहा हूं... दो लोगों ने देखा है, मैं दो लोगों को जानता हूं जिन्होंने देखा है.

inkhbar News
  • December 18, 2024 10:55 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: करणवीर मेहरा और चुम दरंग के बीच एक अनबन हुई थी, जो काफी चर्चा में रही थी। कयास लगाए जाने लगे थे कि दोनों के बीच कुछ तो है जो अब सामने आ रहा है. लेकिन अब घर में मेहमान बनकर आने वाले हैं गौरव कपूर जिन्होंने उस कंबल कांड का राज खोला है.सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस घटना के बारे में सुनकर वह शर्म से लाल हो गईं. आइए आप भी जानें क्या थी वो कंबल घटना और क्यों हुई थी.

कंबल में कोजी हुए थे करणवीर-चुम

करणवीर मेहरा और चुम दरांग के बीच नजदीकियां किसी से छुपी नहीं हैं. दोनों हमेशा साथ दिखते और एक दूसरे को काफी सपोर्ट भी करते हैं. इसी बीच जब घर के अंदर चुम दरंग और उनकी बेस्ट फ्रेंड श्रुतिका अर्जुन के बीच लड़ाई हुई तो चुम ने करणवीर का पक्ष लिया. वहीं चुम ने श्रुतिका के साथ बेड शेयर करना बंद कर दिया और करणवीर के साथ बिस्तर शेयर करना शुरू कर दिया. इन दोनों ने एक बार अंधेरे में कंबल शेयर किया था जो वायरल हो गया था.

वीकेंड का वार

चुम वह लड़की है जो अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में कभी असफल नहीं होती। हाल ही में वीकेंड का वार में सलमान खान के पूछने पर उन्होंने अपनी भावनाएं भी जाहिर की. चुम ने बताया कि वह करण को पसंद करती है, लेकिन वह 10 साल से किसी के साथ थी, इसलिए उसे आगे बढ़ने से पहले सोचना होगा. इस पर सलमान ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि चुम में इतनी हिम्मत है कि वह अपनी भावनाएं सबके सामने शेयर करती हैं.

गौरव कपूर ने किया पर्दाफाश

बता दें की लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में मेहमान बनकर आए गौरव कपूर ने इस कांड का पर्दाफाश कर दिया है. गौरव ने कहा- कंबल कुटाई हुई है, मैं आपको बता रहा हूं… दो लोगों ने देखा है, मैं दो लोगों को जानता हूं जिन्होंने देखा है. जैसे लाल हार्पिक कीटाणुओं को साफ करता है. इस पर करणवीर मेहरा हंसते हुए कहते हैं 99.9%. जबकि चुम दरांग शर्म से अपना चेहरा छिपा लेती है. ऐसे में साफ है कि कंबल वाली घटना रोमांटिक नहीं थी बल्कि उसमें कड़वाहट थी.

Also read…

5 लोगों की पोल…खुला सुनील पाल अपहरण कांड का राज! जानिए पूरा मामला