Categories: विदेश

1 अगस्त से नहीं लागू किया जाएगा भारत पर 25% टैरिफ, ट्रंप ने बदल दिया अपना प्लान, सुन दंग रह गए दुनिया भर के देश

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसे आज यानी 1 अगस्त से लागू होना था, लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस फैसले को 7 दिनों के लिए टाल दिया है। अब इसे 7 अगस्त से लागू किया जाएगा।

Published by Divyanshi Singh
Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसे आज यानी 1 अगस्त से लागू होना था, लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस फैसले को 7 दिनों के लिए टाल दिया है। अब इसे 7 अगस्त से लागू किया जाएगा। ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद से ही भारत में चिंता व्याप्त थी। मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर थी। वहीं, सरकार ने गुरुवार को अमेरिका को कड़ा संदेश दिया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में कहा कि हम राष्ट्रहित में हर ज़रूरी कदम उठाएंगे।

भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान

राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार शाम 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इस ऐलान पर भारत सरकार की ओर से वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में कहा कि जो भी फैसला लिया जाएगा, वह राष्ट्रहित में लिया जाएगा। इसके साथ ही ट्रंप ने खुद इस बात की पुष्टि की कि टैरिफ के मामले पर भारत के साथ अभी बातचीत जारी है। भारत के इस बयान के बाद ही अमेरिका द्वारा लगाए जा रहे टैरिफ को 1 हफ्ते के लिए टाल दिया गया है।

ट्रंप किस बात से नाराज

भारत द्वारा लगाए जा रहे टैरिफ पर ट्रंप पहले ही अपनी नाराजगी जता चुके हैं। उन्होंने कहा था कि भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जो सबसे ज़्यादा टैरिफ़ वसूलता है। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है। 1 महीने से ज़्यादा समय से चल रही यह बातचीत अभी तक अंतिम रूप नहीं ले पाई है।

पीयूष गोयल ने क्या कहा?

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में कहा था कि अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए आयात शुल्क (टैरिफ़) के प्रभावों का आकलन किया जा रहा है और राष्ट्रीय हितों की रक्षा और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाए जाएँगे।गोयल ने यह भी कहा कि मोदी सरकार किसानों, श्रमिकों, उद्यमियों, निर्यातकों, एमएसएमई और उद्योग के सभी हितधारकों के संरक्षण और संवर्धन को सर्वोच्च महत्व देती है। गोयल ने सदन में एक बयान में अमेरिका के साथ हुई बातचीत की जानकारी दी और कहा कि दिल्ली और वाशिंगटन में दोनों पक्षों के बीच चार आमने-सामने की बैठकें हुईं और कई बार डिजिटल माध्यम से बातचीत हुई।
Divyanshi Singh
Published by Divyanshi Singh

Recent Posts

TG TET Response Sheet 2026: TS TET रिस्पॉन्स शीट 2026 जारी, जानें PDF कैसे करें डाउनलोड?

TG TET Response Sheet 2026: TG TET रिस्पॉन्स शीट 2026 जारी कर दी गई है.…

January 30, 2026

Know Your Tradition: शादी में सोना पहनना क्यों माना जाता है शुभ, जानें क्या कहते हैं शास्त्र

Know Your Tradition: हिंदू विवाह में शादी के समय दुल्हन को सोने के जेवर पहनाएं…

January 30, 2026

Ramadan Facts: रमजान में इन हालात में रोज़ा न रखना है जायज! अल्लाह ने मुसलमानों को दी खास छूट

Ramadan 2026: इस्लाम में रमज़ान के दौरान रोज़ा रखने को लेकर कुछ नियम हैं जिनका…

January 30, 2026