Celebrity Luxury Watch Collection: इन सेलेब्स की कीमती घड़ियों का कलेक्शन देखकर आपको भी समझ आएगा लग्जरी का मतलब
Celebrity Luxury Watch Collection: फेमस सेलिब्रिटीज अपने स्टाइल और लग्जरीज को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। लोग यह देखना पसंद करते हैं कि उन्होंने क्या पहना हुआ है वह किस गाड़ी में ट्रेवल कर रहे हैं और कैसे घड़िया पहन रहे हैं लोगों को सेलेब्स की घड़ियों का कलेक्शन काफी ज्यादा पसंद आता है सेलिब्रिटीज काफी महंगी और ब्रांडेड घड़ी पहनती है जो कि उनकी पर्सनालिटी को निखारती है कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज है जो करोड़ों की घड़ियां पहनते हैं।
विराट कोहली
विराट कोहली एक फेमस क्रिकेटर है उनके पास रोलेक्स rolex daytona की घड़ी है जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए तक है इसका स्पोर्टी लुक विराट की फिटनेस को बहुत अच्छे तरीके से दर्शाता है।
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन जो सदी के नायक है उन्हें बिग बी के नाम से जाना जाता है उनके पास करीब 50 लाख रुपए की खड़ी है। घड़ी काफी लग्जरियस और क्लासिक डिजाइन वाली है घड़ी का नाम audemars piguet royal oak offshore हैं।
शाहरुख खान
शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान अपनी लग्जरियस लाइफ के लिए जाने जाते हैं उनके पास लगभग लाखों रुपए तक की खड़ी है जिसका नाम tag heuer carrera है। यह घड़ी ग्लैमरस लुक देती है।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने स्टंट और एक्शंस के लिए जाने जाते हैं उनके पास भी लग्जरीज वॉच है जिसकी कीमत लगभग 10 लख रुपए तक की है उनकी घड़ी Omega seamaster वाटर रेसिस्टेंट और टिकाऊ है।
रणवीर सिंह
बॉलीवुड के एनर्जेटिक स्टार रणवीर सिंह भी लाखों की घड़ियां पहनते हैं उनकी यह घड़ी जिसका नाम Patek philippe nautilus है अपनी क्लासिक और यूनिक डिजाइन के लिए जानी जाती है।
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी घड़ी लग्जरीज घड़ी के कलेक्शन में पीछे नहीं है उनके पास भी लगभग लाखों की घड़ियां है प्रियंका के पास जो घड़ी है उसका नाम Cartier santos है और वह घड़ी स्टाइलिश और काफी क्लासिकल है।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.