चावल में आत्मा और जंगल में देवता जानें इस आदिवासी संस्कृति की अनोखी परंपराएं
Weird Tribes: फिलीपींस के पालावन द्वीप पर एक खास जनजाति रहती है जो अत्यंत पुरानी और प्राकृतिक जीवन शैली को अपनाती है, इनकी जीवन शैली आज भी पूरी तरह प्रकृति पर आधारित है इनका विश्वास है कि हर नदी, पेड़ पत्थर व जंगलों में आत्मा का वास होता है, आईए जानते हैं इस पालावन जनजाति के बारे में…
जनजाति का स्थान और पहचान
फिलीपींस के सबसे बेहतरीन जगहों में से एक पालावन द्वीप पर यह जनजाति रहति है इस आदिवासी समाज के लोग आधुनिक समाज से अलग होकर अपनी पुरानी परंपराओं को आज भी जिंदा रखे हुए हैं।
जीवन में बदलाव
यह लोग पालावन द्वीप और उसके आसपास के इलाकों में रहते हैं लेकिन 2006 में फिलीपींस सरकार ने खनन को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह की कंपनियों को पालावन द्वीप पर भेजा इसके बाद हजारों बाहरी लोग भी यहां आकर बस गए हैं।
जंगलों से लगाव
इस जनजाति के लोगों का मानना है कि जंगलों और पेड़ों में आत्माएं रहती हैं इसलिए यह लोग किसी भी पेड़ पेड़ को काटने या जानवर को मारने से पहले उसकी पूजा करते हैं और इनका ऐसा मानना है कि अगर जंगलों को नुकसान पहुंचाया गया तो आत्माएं नाराज हो जाएंगीं यह लोग चावल की दाने में भी आत्मा का वास मानते हैं।
सरकार द्वारा खनन
फिलिपींस मे फिलिपींस में आदिवासी लोगों की रक्षा के लिए आईपीआरए नाम का एक कानून है, जो उनकी जमीनों की रक्षा करता है लेकिन सरकार के लापरवाही की वजह से कंपनियां बिना अनुमति के आज भी खुदाई कर रही हैं।
तातकबोन उत्सव
इस जनजाति के लोग बारिश में एक खास प्रकार का उत्सव मनाते हैं, जिसमें सभी लोग नृत्य करते हैं और जंगल देवता को प्रसन्न करने के लिए बलि भी चढ़ाते हैं, यह पर सामाजिक एकता और प्रकृति से जुड़ाव का एक महत्वपूर्ण उत्सव है।
पहनावा
इस जनजाति के महिला और पुरुष दोनों ही पारंपरिक परिधान पहनते हैं महिलाएं प्राकृतिक संख से बनी हड्डियों के गहने भी बनती हैं।
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.