Live

Breaking News Live: प्रशांत किशोर ने राहुल और प्रियंका गांधी से की मुलाकात

🕒 Updated: December 15, 2025 08:35:57 PM IST

Parliament Winter Session 2025 Live Updates: संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. इस बीच बीजेपी ने अपने लोकसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है, जिसमें उन्हें 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. माना जा रहा है कि इस दौरान कई अहम बिलों को सदन में पेश किया जाएगा.

prashant kishor meet rahul and priyanka gandhi
prashant kishor meet rahul and priyanka gandhi

दूसरे तरफ कांग्रेस की रविवार को आयोजित एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगाए गए नारों को लेकर सत्ता पक्ष के विरोध के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के करीब पांच मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को इस सदन के माध्यम से देश से माफी मांगनी चाहिए.

Parliament Winter Session 2025 Live: बीजेपी ने अपने लोकसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है, जिसमें उन्हें 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. दूसरी तरफ आज लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

Live Updates

  • 20:30 (IST) 15 Dec 2025

    Prashant Kishor meet Rahul Gandhi: प्रशांत किशोर ने राहुल और प्रियंका गांधी से की मुलाकात

    Prashant Kishor meet Rahul Gandhi: देश की राजनीति से जुड़ी इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की है. जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार (12 दिसंबर 2025) को 10 जनपथ पर करीब डेढ़ घंटे तक राहुल गांधी और प्रशांत किशोर के बीच बातचीत हुई. इस बैठक के दौरान प्रियंका गांधी भी वहीं मौजूद थीं. बिहार चुनाव में एक भी सीट नहीं जीतने के बाद जनसुराज पार्टी के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की.

  • 20:16 (IST) 15 Dec 2025

    Bihar BJP New Chief: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष बने संजय सरावगी

    Bihar BJP New Chief: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय लीडरशिप ने अपनी बिहार यूनिट के लिए एक अहम संगठनात्मक नियुक्ति की घोषणा की है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और हेडक्वार्टर इंचार्ज अरुण सिंह द्वारा जारी एक आधिकारिक पत्र के अनुसार विधायक संजय सरावगी को भारतीय जनता पार्टी बिहार का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

  • 17:06 (IST) 15 Dec 2025

    नितिन नबीन ने संभाला बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद

     दिल्ली: बीजेपी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और पार्टी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में पदभार संभाला.

  • 16:28 (IST) 15 Dec 2025

    भाजपा की नाम बदलने की संस्कृति बहुत पुरानी- अखिलेश यादव

    दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने MGNREGA का नाम बदले जाने पर कहा, "भाजपा की नाम बदलने की संस्कृति बहुत पुरानी है. डबल इंजन में उत्तर प्रदेश के इंजन से दिल्ली वाला इंजन सीख रहा है. यह डबल इंजन की सरकार दूसरों के काम अपने काम बना रही है. इनके पास नया काम नहीं है."

  • 15:54 (IST) 15 Dec 2025

    BJP के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन दिल्ली पहुंचे

    दिल्ली: भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और बिहार के मंत्री नितिन नबीन दिल्ली पहुंचे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया.