Taapsee ने की थी खुफिया तरीके से शादी, फिर 1 साल तक फैंस से छिपाया सच, आखिर ‘बॉलीवुड हसीना’ ने क्यों उठाया ऐसा कदम

Taapsee Pannu Birthday: तापसी पन्नू  वो बॉलीवुड हसीना हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी को दीवाना बना रखा है। वहीँ आपको बता दें आज इस हसीना का जन्मदिन भी है। आज तापसी 38 साल की हो गई हैं।

Published by Heena Khan

Taapsee Pannu Birthday: तापसी पन्नू  वो बॉलीवुड हसीना हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी को दीवाना बना रखा है। वहीँ आपको बता दें आज इस हसीना का जन्मदिन भी है। आज तापसी 38 साल की हो गई हैं। इस हसीना ने कई बड़े कलाकारों के साथ फिल्मों में काम किया है। लगातार इस अदाकारा ने हिट पर हिट फिल्में दी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तापसी अपनी निजी जिंदगी को अक्सर सबसे छिपाकर रखती हैं। यहाँ तक कि उन्होंने अपनी शादी के एक साल बाद मीडिया को इस बात की खबर दी कि वो एक साल पहले ही शादी कर चुकी थीं। इसके अलावा उन्होने कई ऐसे बड़े खुलासे किए हैं। 

2023 में ही कर चुकी थीं शादी

कुछ समय पहले बॉलीवुड हसीना तापसी पन्नू ने बताया कि उनकी शादी साल 2024 में नहीं, बल्कि 2023 में ही हो चुकी थी। मीडिया से बातचीत करते हुए तापसी ने कहा कि,  हमारी अरेंज मैरिज नहीं थी, लव मैरिज थी। इसके बाद उन्होंने कहा कि, असल में लोगों को कुछ भी इसलिए नहीं पता चला, क्योंकि मैंने प्रेस रिलीज नहीं दिया था और मेरी इस साल नहीं पिछले साल शादी हो गई थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने मैथियास बो के साथ साल 2023 में ही विवाह कर लिया था। उन्होंने कहा कि, मेने दिसंबर में पेपर्स साइन कर लिए थे। ये बात अगर शायद आज मैं नहीं बोलती तो पता भी नहीं चलता। हमने ये चाहा था कि हमारी जो पर्सनल लाइफ है, वो पर्सनल ही रहे।

Related Post

UP Weather Today: अगस्त में खुशनुमा होगा UP का मौसम, अभी और जमकर बरसेंगे बादल, जानिए इस महीने कैसा रहेगा प्रदेश का हाल

इस वजह से हाईड रखी शादी

इसके अलावा तापसी ने कहा कि, हम अपनी पेशेवर और पर्सनल ज़िंदगी को अलग रखना चाहते थे। क्योंकि मैंने अपने कुछ साथियों को देखा है कि जब उनकी निजी ज़िंदगी बहुत ज़्यादा उजागर हो जाती है, तो इसका असर उनके करियर और निजी जिंदगी पर भी पड़ता है। उन्होंने कहा कि, ये आपकी निजी ज़िंदगी को प्रभावित करने लगता है। इसलिए मुझे इसके बीच एक लाइन खींचनी पड़ी कि मेरी निजी ज़िंदगी हमेशा निजी रहे और मेरी पेशेवर ज़िंदगी पेशेवर रहे।

Heena Khan
Published by Heena Khan

Recent Posts

राहुल गांधी संसद से गायब, जर्मनी में BMW के हेडक्वार्टर का किया दौरा; महंगी कारों और बाइकों में बैठकर लिए मजे

Rahul Gandhi BMW Headquarters Visit Video: संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. लेकिन राहुल गांधी…

December 17, 2025

ऑनलाइन अश्लीलता और गलत जानकारी पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने लागू किए नए नियम

Social Media and OTT Platforms Rules: केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर…

December 17, 2025