Bigg Boss 19 Update: सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 एक बार फिर टीवी पर धमाकेदार एंट्री लेने जा रहा है। फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में शो का पहला प्रोमो सामने आया है। इस बार शो का LOGO भी बदल दिया गया है। जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है, कि इस बार शो धमाल मचाने जा रहा है। शो के कंटेस्टेंट्स के नाम भी लगातार सामने आ रहे हैं। इस बीच शो को लेकर एक नया और बड़ा अपडेट सामने आया है।
सलमान खान के शो में नजर आएगी ये एक्ट्रेस
इस शो में खतरों के खिलाड़ी 14 और डायन शो में नजर आने वाली टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस नियति फतनानी जल्द सलमान खान के शो में तहलका मचाती हुई नजर आएंगी। इस बीच अफवाहों पर उन्होंने खुद रिएक्शन दिया है। नियति को शो ‘नजर’ के लिए हर घर में जाना जाता है। इसके अलवा भी वह कई शो में नजर आ चुकी हैं जैसे- ‘ये मोह मोह के धागे’, ‘अनकही दास्तां’ और ‘डियर इश्क’। अब खबर है कि वह जल्द सलमान के शो का हिस्सा बन सकती है। जानकारी के मुताबिक, मेकर्स ने अप्रोच किया है। नियति ने अब खुद ही इन रूमर्स पर खुद जवाब दिया है। उन्होंने-मुझे हर साल ऑफर मिलते हैं। मैंने एक बात सिखी है कि काम को कभी मना मत करना।
इस दिन से टीवी पर आएगा बिग बॉस
नियति ने आगे कहा- लेकिन आपको नहीं पता होता कब अच्छा मौका आए और आप हां कह दें। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं खतरों के खिलाड़ी करूंगी। मुझे लगा था कि मैं मेंटली प्रिपेयर्ड हूं इसलिए मैंने कोशिश की। नियती ने साफतौर पर जवाब नहीं दिया, लेकिन उन्होंने शो में शामिल होने का एक बड़ा हिंट दे दिया है। जानकारी के मुताबिक, शो अगले महीने 30 अगस्त से कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर दस्तक दे सकता है।
Published by Preeti Rajput
July 27, 2025 09:54:20 AM IST

