Gold & silver price Crash: ट्रंप के भारत पर 25 % के ऐलान के बाद से आज सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड में 210 रुपये की गिरावट देखने को मिला । अब 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 99,970 रुपये पर है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 200 रुपये की कमी के साथ 91,650 रुपये है। वहीं अगर चांदी की बात करें तो दिल्ली में सिल्वर के कीमतों में भी कमी देखने को मिली चांदी 2000 रुपये की कमी के साथ 1,13,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
गुड रिटर्न्स के डेटा के मुताबिक गोल्ड और सिल्वर दोनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज दिल्ली में 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको 99,970 रुपये चुकाने होंगे। आइए आपको दिल्ली के अलावा मुंबई, चेन्नई और लखनऊ जैसे शहरों में सोने की कीमतों के बारे में बताते हैं।
मुंबई और चेन्नई में सोने की कीमतें
जहाँ एक ओर देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है, वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में भी सोने पर दबाव देखा जा रहा है। आज मुंबई में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 210 रुपये की गिरावट देखी जा रही है। आप आज 10 ग्राम सोना 99,820 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, चेन्नई की बात करें तो वहाँ भी 24 कैरेट सोना 99,820 रुपये में मिल रहा है।
वायदा बाजार में भी सोना-चाँदी में गिरावट
हाजिर बाजार में सोने-चाँदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। वहीं, एमसीएक्स पर 3 अक्टूबर 2025 को एक्सपायर होने वाले 10 ग्राम सोने के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 239 रुपये की गिरावट के साथ 98530 रुपये पर है। वायदा बाजार में भी सोना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा, अगर चांदी की बात करें, तो 5 सितंबर 2025 को एक्सपायर होने वाले चांदी के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। इस कॉन्ट्रैक्ट की चांदी 70 रुपये गिरकर 109902 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। आज शेयर बाजार में उथल-पुथल के बीच सोने और चांदी की कीमतों को भी सपोर्ट नहीं मिल रहा है। इस वजह से इनकी कीमतों में लगातार गिरावट जारी है।
Published by Divyanshi Singh
August 1, 2025 03:00:34 PM IST

