• Home>
  • Gallery»
  • Budh Uday on Rakhi 2025: रक्षाबंधन पर बुध के जागने से इन राशियों को मिलेगा धन, प्रेम और सौभाग्य का तिहरा लाभ

Budh Uday on Rakhi 2025: रक्षाबंधन पर बुध के जागने से इन राशियों को मिलेगा धन, प्रेम और सौभाग्य का तिहरा लाभ

Budh Uday in Kark Rashi Effects on Zodiac Signs: इस वर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर बुध ग्रह पुनः कर्क राशि में उदित होने जा रहे हैं, इसके पहले यह 24 जुलाई को कर्क राशि में अस्त हो गए थे, जिससे इसका कुछ कमजोर प्रभाव भी पड़ा था लेकिन इनके उदय होने के कारण कुछ राशियों के जातकों के भाग्य में बदलाव नजर आएगा व सफलता के कई नए अवसर प्राप्त होंगे आईए जानते हैं उनके बारे में…


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: August 6, 2025 6:38:31 PM IST

raksha bandhan 2025 - Photo Gallery
1/7

रक्षाबंधन 2025 (raksha bandhan 2025)

इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 को है और इसी दिन बुध ग्रह कर्क राशि में उदित होंगे जो कर्क राशि के लिए विशेष रहेगा।

Budh Uday on Rakhi 2025: रक्षाबंधन पर बुध के जागने से इन राशियों को मिलेगा धन, प्रेम और सौभाग्य का तिहरा लाभ - Photo Gallery
2/7

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए बुध रक्षाबंधन के दिन चौथे भाव में उदित होंगे ,जो बहुत ही शुभ रहेगा इसलिए आपकी सोच और निर्णय क्षमता इस समय मजबूत रहेगी और ननिहाल पक्ष से अच्छा सहयोग मिलेगा।

Budh Uday on Rakhi 2025: रक्षाबंधन पर बुध के जागने से इन राशियों को मिलेगा धन, प्रेम और सौभाग्य का तिहरा लाभ - Photo Gallery
3/7

धनु राशि

बुध इस राशि के दूसरे भाव में बुद्ध उदित होंगे,जिससे पारिवारिक संबंध भी मजबूत होंगे और कारोबार में मुनाफा मिलेगा।

Budh Uday on Rakhi 2025: रक्षाबंधन पर बुध के जागने से इन राशियों को मिलेगा धन, प्रेम और सौभाग्य का तिहरा लाभ - Photo Gallery
4/7

कर्क राशि

बुद्ध इस ग्रह के लग्न भाव में उदित हो रहे हैं जो बेहद ही शुभ है बुध और सूर्य का योग आपके जीवन में सुख सुविधाओं को बढ़ाएगा व आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

Budh Uday on Rakhi 2025: रक्षाबंधन पर बुध के जागने से इन राशियों को मिलेगा धन, प्रेम और सौभाग्य का तिहरा लाभ - Photo Gallery
5/7

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों को यह 11वां भाव का प्रवेश सामाजिक विद्यालय में विस्तार के साथ-साथ नौकरी के अवसर को भी लेकर आएगा।

Budh Uday on Rakhi 2025: रक्षाबंधन पर बुध के जागने से इन राशियों को मिलेगा धन, प्रेम और सौभाग्य का तिहरा लाभ - Photo Gallery
6/7

कुंभ राशि

बुध ग्रह इस राशि के छठवें भाव में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे इस राशी के जातकों की समस्याएं कम होगी, छात्र और लेखक इस समय अपने बुद्धिमानी के लिए जानें जाएंगे।

Budh Uday on Rakhi 2025: रक्षाबंधन पर बुध के जागने से इन राशियों को मिलेगा धन, प्रेम और सौभाग्य का तिहरा लाभ - Photo Gallery
7/7

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.