ऐसे Haunted Ghost Townजिनकी कहानीयां सुन आपके भी हो जाएंगे रोंगटे खड़े, डर के मारे उठेंडे कांप
भूतों की कहानियां तो हम सब ने सुनी है लेकिन एसी काफी भयानक जगहे भी है जो शायद लोगों को आज भी नहीं पता है तो चलिए जानते है ऐसे 6 गोस्ट टाउन के बारे में, जिन्हें इंसानों ने छोड़ दिया, लेकिन आज भी अगर उसकी बात होतीहै,तो होश उड़ जाते है।
बोडी, अमेरिका
Gold rush के चक्कर में बसा पर लूट- मार और ठंड ने इसे वीरान बना दिया। अब वहाँ सिर्फ टूटे घर हैं और कहते हैं, कुछ आत्माएं भी।
प्लीमाउथ, मॉन्टसेराट
मॉन्टसेराट के बारे में कहा जाता है, की प्लीमाउथ में ज्वालामुखी फटा और पूरा शहर राख में दब गया। इसलिए उस जगह को आज के समय में डरावनी जगहाओ में से एक माना जाता है।
पिर्पयात, यूक्रेन
चर्नोबिल में एक धमाके हुआ था, जिसके बाद पूरा शहर खाली हो गया। आज भी वहाँ के झूले हवा में हिलते हैं और बोला जाता है की वहा पर एक बच्चे का भूत घूमता है।
कलिको, अमेरिका
स्लिवर मीनिंग टाउन भी कहा जाता है। इस जगह से हर इंसान जा चुका है और आज के समय में सिर्फ रंगीन और सूने घर बाकी हैं।
क्रैको, इटली
क्रैको एक इटली में बसा खूबसूरत पहाड़ी शहर है , लेकिन यहा पर कुछ एसी घटना हुई जिसके वजहे से भूस्खलनों से लोग डर गए और चले गए। अब वो पहाड़ी सिर्फ खंडहरों की गवाही देती है।
सेंट एल्मो, अमेरिका
अमेरिका में बसा ये सेंट एल्मो शहर जहां बर्फ, तूफान काफी ज्यादा चलते है जो अब एक खंडर टाउन बन चुका है और जिसकी वजह से इसे लोगों से दूर भी कर दिया गया है और अब वहाँ की दुकानों में बस धूल और चूहे के आलवा कुछ नहीं रहते हैं इसलिए यह एक डरावनी जगहा भी कही जाती है ।
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.