July 27, 2024
  • होम
  • इस नए साल तहलका मचाएगी ये धांसू गाड़ियां, कीमत 10 लाख से शुरू!

इस नए साल तहलका मचाएगी ये धांसू गाड़ियां, कीमत 10 लाख से शुरू!

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : December 3, 2022, 5:05 pm IST

Upcoming Electric Cars in 2023: अगर आप भी एक कार मालिक है और आने वाले साल अपने घर नई गाड़ी लाना चाहते हैं तो बता दें, यह खबर आपके लिए ही है. एक तरफ से तो कुछ गाड़ियों की बिक्री में मंदी की खबरें आ रही हैं तो वहीँ देश की कुछ गाड़ियों की बिक्री में तेज़ी भी बिक्री में तेजी आई है.

 

देश के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में इसका असर साफ दिखाई दे रहा है. देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की माँग में भी तेज़ी से इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में आने वाले साल भी कुछ नई इलेक्ट्रिक कारें रिलीज होने वाली है. आइये इनखबर के इस लेटेस्ट इनख़बर ब्लॉग के जरिये हम आपको बताते हैं कि 2023 में कौन सी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली हैं.

 

 

Tata Altroz ​​​​EV

Tata Motors इस Tata Altroz ​​​​EV को Q1 2023 में खरीदारों के लिए लॉन्च कर सकती है. आपको बता दें, Altroz ​​​​EV की पहली झलक देखी गई है. इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में एक ही मोटर और बैटरी जैसे फीचर्स देखे जा सकते है. गाड़ी की कीमत 12-15 लाख रुपये के आस-पास बताई जा रही है.

 

 

Mahindra XUV 400

हम आपको बता देते हैं कि Mahindra XUV400 EV की यह पहली इलेक्ट्रिक SUV है जो देश में लॉन्च होने के बाद Tata Nexon EV Max और MG ZS EV जैसी गाड़ियों सीधे तौर पर टक्कर देगी। गाड़ी के जनवरी 2023 में पेश किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह कार एक बार चार्ज करने पर 456 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है. इस गाड़ी की कीमत 12-16 लाख रुपये के आस-पास बताई जा रही है.

MG Air EV

 

MG की यह इलेक्ट्रिक गाड़ी सिर्फ 2.9 मीटर लंबी होगी और इसमें आपको 20kWh से 25kWh की बैटरी दी जा सकती है. बताया जा रहा है कि MG Air EV एक बार पूरा चार्ज होने पर 100 से 200 किलोमीटर की तक की रेंज ऑफर कर सकती है. इस गाड़ी की संभावित कीमत क़रीबन 10 लाख रुपए के आस-पास बताई जा रही है।

 

 

यह भी पढ़ें

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन