July 27, 2024
  • होम
  • पुरानी गाड़ी खरीदते समय न करें ये गलती, वरना होगा भारी नुकसान

पुरानी गाड़ी खरीदते समय न करें ये गलती, वरना होगा भारी नुकसान

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : April 28, 2023, 10:08 pm IST

नई दिल्ली: ज्यादातर लोग नई कार पर ढेर सारा पैसा खर्च करने के बजाय पुरानी कार खरीदना पसंद करते हैं। उनके पास इस्तेमाल करने के लिए एक कार भी मिल जाती है और ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च होते लेकिन कई बार जल्दबाजी में या फिर फ्रॉड के चक्कर में आप गलत या खराब कार के साथ फंस जाते हैं। उसके बाद आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। क्लासिक कार खरीदने के बाद आपको फ्यूचर में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप बिना किसी टेंशन के क्लासिक (पुरानी) कार खरीद सकते हैं।

 

➨ कैसे चेक करें कि आप एक अच्छी यूज्ड कार खरीद रहे हैं या नहीं

 

• सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें।

• अगला, उस कार की ओवर-ऑल कंडीशन चेक करें जिसे आप खरीदना चाहते हैं। हो सके तो किसी अच्छे मैकेनिक को अपने साथ ले जाएं।

• बाद में, एक बार के बजाय कई बार टेस्ट ड्राइव करें।

• टेस्ट ड्राइव के बाद, यह चेक करें कि कार के कितने पुर्जे कितने पुर्जों की और कब की मरम्मत की गई, कार के पूरे मेंटेनेंस को चेक करें।

• इसके बाद सबसे जरूरी है कि आप कार का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सही तरीके से करें।

 

➨ यहां यूज्ड कार मिलती है

आपको बता दें कि यदि आप ऑनलाइन कार खरीदना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन कई प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे जो आपको पुरानी कार कम कीमत में ऑफर करते हैं। इसमें कार देखो, कार वाले और स्पिननी जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं। यहां से आप कार डीलरशिप से चैट कर सकते हैं और कार की लोकेशन पर जाकर खुद टेस्ट कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि चाहे आप पुरानी कार ऑनलाइन खरीद रहे हों या ऑफलाइन कार खरीद रहे हों, इन टिप्स का पूरा ध्यान देना जरूरी है।

 

यह भी पढ़ें

 

 

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन