July 27, 2024
  • होम
  • 2024 Bajaj Pulsar: बजाज ने 2024 पल्सर N150 और पल्सर N160 किया लॉन्च, जानें क्या है अपडेट

2024 Bajaj Pulsar: बजाज ने 2024 पल्सर N150 और पल्सर N160 किया लॉन्च, जानें क्या है अपडेट

नई दिल्ली: बजाज ऑटो ने भारत में अपडेटेड पल्सर N150 और N160 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। दरअसल 2024 बजाज पल्सर N150 अब दो रंगों में उपलब्ध है, जो कि ब्लैक और व्हाइट है और इसकी कीमत 1,17,677 रुपये है। वहीं 2024 बजाज पल्सर N160 तीन रंगों उपलब्ध, जो की ब्लैक, ब्लू और रेड है और इसकी एक्स शोरूम कीमतें 1,30,560 रुपये से शुरू होती हैं। बता दे कि इन दोनों बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी अगले कुछ हफ्तों में ही शुरू होने वाली है। चलिए अब जानते(2024 Bajaj Pulsar) हैं इन अपडेटेड मॉडल्स की स्पेसिफिकेशन डिटेल्स के बारे में।

क्या हैं अपडेट?

जानकारी दे दें कि 2024 बजाज पल्सर(2024 Bajaj Pulsar) एन150 और एन160 अब डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस हैं और अब ये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। जिससे की राइडर्स को बाएं स्विच क्यूब पर एक बटन का उपयोग करके कॉल रिसीव करने और रिजेक्ट करने की सुविधा मिलती है और साथ ही इसमें बैटरी लेवल, मोबाइल नोटिफिकेशन अलर्ट और मोबाइल सिग्नल पॉवर जैसी जानकारी मिलती है।

फीचर्स

एवरेज फ्यूल कंसंप्शन और एलसीडी डिस्प्ले रियल टाइम साथ-साथ टैंक खाली होने तक संभावित तक दूरी की भी डिटेल प्रदान करता है। साथ ही इसमें इंजन स्पीड, एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी, रियल टाइम स्पीड, गियर स्टेटस इंडिकेटर, इमिडिएट फ्यूल इकोनॉमी और अन्य कई जानकारियों के साथ राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। वहीं टेक्नोलॉजी अपडेट के अलावा, 2024 बजाज पल्सर एन150 और पल्सर एन160 में नए कलर्स और बॉडी ग्राफिक्स मिलते हैं और इन विज़ुअल अपडेट के अलावा इंजन स्पेसिफिकेशन और मुख्य डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

पावरट्रेन

बता दें कि नई पल्सर N150 में पहले की ही तरह 149.68cc इंजन है, जो कि 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। जिसमें 14.3bhp की पावर और 13.5Nm का टॉर्क मिलता है। वहीं, नई पल्सर N160 एक 164.82cc, DTS-I इंजन से लैस है, जो कि 14.65Nm का टॉर्क और 15.8bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करता है। 2024 बजाज पल्सर N150 और पल्सर N160 बाजार में सुजुकी गिक्सर(2024 Bajaj Pulsar) और टीवीएस अपाचे RTR 160 4V को टक्कर देगी।

यह भी पढ़े: 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन