✕
Nov 19, 2025
Tavishi-kalra
सर्दियों में बालकनी में लगाएं यह फूल
सर्दियों में बालकनी में लगाने के लिए कई शानदार पौधे हैं,
घर की बालकनी और गार्डन में पौधे लगाते समय सही पौधों का चयन बहुत जरूरी है,
पैंसी, के पौधे को आप सर्दियों के मौसम में बालकनी में लगा सकते हैं. यह कई रंगों में आते हैं, जिससे आपकी बालकनी रंगीन हो जाती है.
पिटूनिया एक ऐसा फूल है जो सर्दियों की धूप में खिलकर पूरे वातावरण को रंगों से भर देता है.
डायन्थस, बेहद खूबसूरत पौधा है, ये गुलाबी, लाल और सफेद जैसे रंगों में खिलते हैं और इनकी सुगंध अच्छी होती है.
स्नैपड्रैगन
, इनकी फूलों की बनावट अनोखी होती है.
गेंदा सर्दियों का सबसे प्यारा पौधा है तो हर बालकनी में पाया जताा है. नारंगी और पीला गेंदा बेहद प्यारा लगता है,
शीतकालीन चमेली, जो ठंडे मौसम में भी रंग और खुशबू देते हैं.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!