Inkhabar Hindi News

कौन है कमला पसंद का असली मालिक? और कितनी है उनकी संपत्ति?

कमला पसंद कंपनी के मालिक Kamal Kishore Chaurasia हैं जो उत्तर प्रदेश के कानपुर के फीलखाना इलाके के रहने वाले हैं

कमला पसंद की शुरुआत एक सड़क किनारे लगी छोटी-सी गुमटी से हुई थी जहां पान-मसाला बेचा जाता था लेकिन बाद में उन्होंने इसे बड़े स्तर पर बढ़ाकर एक बड़ी कंपनी बना दिया

समय के साथ कंपनी ने कई नए ब्रांड लॉन्च किए और आज कमला पसंद व राजश्री पान-मसाला का कारोबार पूरे देश में फैल चुका है

इनकी सटीक संपत्ति का पुख्ता डेटा उपलब्ध नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वे अरबों–करोड़ों की संपत्ति के मालिक माने जाते हैं

कंपनी और उसके डिस्ट्रीब्यूटर्स पर टैक्स चोरी और अवैध सप्लाई के आरोप लगे हैं जिनमें 1,568 करोड़ रुपये के बड़े GST घोटाले की जांच भी शामिल है

कमला पसंद पान मसाला का कारोबार केवल कानपुर तक सीमित नहीं है बल्कि इसका वितरण और बिक्री नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला हुआ है

पान-मसाला उद्योग में जिसमें कमला पसंद एक प्रसिद्ध नाम है उनका बाजार में महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है

वे अक्सर सार्वजनिक विवादों में रहते हैं जैसे कंपनी के विज्ञापन, टैक्स विवाद और सामाजिक आलोचनाओं के कारण, जिससे उनकी छवि और व्यवसाय दोनों पर असर पड़ा

उनकी कुल संपत्ति अरबों-करोड़ों बताई जाती है लेकिन कोई पुख्ता सार्वजनिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है

Read More