✕
Nov 14, 2025
Anshika-thakur
पैसे बचाने के लिए जरूर जानें ये खास टिप्स, वरना बाद में होगा रिग्रेट
अगर आपकी पूरी कमाई हर महीने खर्च हो जाती है और सेविंग्स के नाम पर कुछ भी नहीं बचता तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है.
हर इंसान को इसके बारे में पता होना चाहिए क्योंकि आर्थिक संकट कब आ जाए कोई नहीं जानता.
इमरजेंसी फंड के बारे में जानना हर व्यक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. जरूरत पड़ने पर यही फंड सबसे बड़ी मदद करता है.
जॉब या बिजनेस करते हुए ही इस फंड को बनाना शुरू कर दें. हर महीने की इनकम में से थोड़ा-सा हिस्सा निकालें और इसमें जोड़ते रहें.
मान लीजिए आपकी महीने की आय 50 हजार है, तो उसका लगभग 10 प्रतिशत यानी 5 हजार रुपए हर महीने इमरजेंसी फंड में डालना बेहतर रहेगा.
जब यह फंड 6 महीनों के खर्च के बराबर हो जाए, तब आप अपने बेहतर भविष्य के लिए किसी दूसरी स्कीम में पैसा लगाना शुरू कर सकते हैं.
अपनी पूरी राशि सिर्फ बैंक अकाउंट में न रखें. इमरजेंसी फंड का बड़ा भाग ऐसी स्कीम में लगाएँ, जहां पैसों की वैल्यू समय के साथ बढ़ती रहे.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!