✕
Dec 03, 2025
Karishma-upadhyay
ये हैं भारत की 7 सबसे डरावनी जगहें, जो आत्माओं का है डेरा!
आजकल के समय में ज्यादातर लोग भूत-प्रेत जैसी चीजों पर विश्वास नहीं करते हैं और डरावनी जगहों को मजाक समझते हैं.
ऐसे में आइए आज हम आपको भारत की 7 सबसे डरावनी जगहों के बारे में बताते हैं, जहां कई बार आत्माओं को देखा और महसूस किया गया है.
राजस्थान में स्थित भानगढ़ किला भारत की सबसे ज्यादा डरावनी जगह है, जो अपनी श्राप की कहानी के लिए काफी मशहूर है.
भानगढ़ किला-
दिल्ली में स्थित अग्रसेन की बावली भारत की एक भूतिया जगह है, जहां लोगों को अजीब आवाजें सुनाई देती हैं.
अग्रसेन की बावली-
गोरखपुर का कुसमी जंगल अपनी भूतिया कहानियों के लिए मशहूर है, जहां दिन ढलने के बाद कोई जाना नहीं चाहता है.
कुसमी जंगल-
मेरठ के जीपी ब्लॉक को भारत का सबसे भूतिया जगह माना जाता है, जहां लोगों ने बंगले में किसी महिला को घूमते हुए देखा है.
जीपी ब्लॉक-
कोलकाता की नेशनल लाइब्रेरी अपने डरावने किस्से के लिए काफी मशहूर है, जहां मौजूद अदृश्य शक्ति लोगों को परेशान करती है.
नेशनल लाइब्रेरी-
मुंबई के कोलाबा में समुद्र के पास मौजूद मुकेश मिल्स भूतिया कहानियों के लिए फेमस है, जहां लोग अजीब चीजें महसूस कर चुके हैं.
मुकेश मिल्स-
गुजरात के डुमस बीच को सबसे भूतिया माना जाता है, जो समुद्र तट पहले एक कब्रिस्तान था और आज भी आत्माएं भटकती रहती हैं.
डुमस बीच-
Read More
ये हैं वो 5 देश, जहां साल में दो बार मनाया जाता है न्यू ईयर का जश्न!
रोजाना सुबह खाली पेट पीएं किशमिश का पानी, सेहत को मिलेंगे अनगिनत फायदे!
ये हैं भारत की 7 सबसे डरावनी जगहें, जो आत्माओं का है डेरा!
अब फेंकने की जरूरत नहीं, बस मूली के पत्तों से बनाएं कुरकुरे और मजेदार पकौड़े!