✕
Dec 03, 2025
Karishma-upadhyay
ये हैं वो 5 देश, जहां साल में दो बार मनाया जाता है न्यू ईयर का जश्न!
दुनिया के शुरुआती देशों में से एक न्यूजीलैंड में आप पहले नया साल मना सकते हैं.
न्यूजीलैंड और कुक आइलैंड्स-
इसके बाद आप कुक आइलैंड्स जाकर वेलिंगटन में ठीक एक घंटे बाद नए साल का जश्न दोबारा मना सकते है.
आप पहले स्पेन में आधी रात को नए साल का जश्न मना सकते हैं, फिर पुर्तगाल जा सकते हैं.
स्पेन और पुर्तगाल-
ऐसे में बता दें कि समय क्षेत्र के अंतर के कारण आप यहां दोबारा नए साल का जश्न मना सकते हैं.
आप नए साल का जश्न दो बार मनाने के लिए थाईलैंड और मलेशिया की यात्रा कर सकते हैं.
थाईलैंड और मलेशिया-
दरअसल थाईलैंड और मलेशिया के सीमा पर आप नए साल की पार्टियां दो बार मना सकते हैं.
रूसी कैलेंडर में ऐतिहासिक बदलाव के कारण आप पहले 31 दिसंबर को नए साल का जश्न मना सकते हैं.
रूस-
फिर दोबारा आप 14 जनवरी को एक और नया साल मना सकते हैं, जिसे पुराना नया साल कहा जाता है.
आप ऑस्ट्रेलिया में भी दो बार नए साल का जश्न मना सकते हैं, पहला जश्न आप सिडनी में मना सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया-
इसके बाद आप पर्थ जाकर दोबारा नए साल का जश्न मना सकते हैं, जो सिडनी से एक घंटे पीछे है.
Read More
ये हैं वो 5 देश, जहां साल में दो बार मनाया जाता है न्यू ईयर का जश्न!
रोजाना सुबह खाली पेट पीएं किशमिश का पानी, सेहत को मिलेंगे अनगिनत फायदे!
ये हैं भारत की 7 सबसे डरावनी जगहें, जो आत्माओं का है डेरा!
अब फेंकने की जरूरत नहीं, बस मूली के पत्तों से बनाएं कुरकुरे और मजेदार पकौड़े!