Inkhabar Hindi News

नवंबर में घूमने के लिए ये 7 जगहें हैं बेस्ट! जल्द से जल्द बनाएं दोस्तों के साथ प्लान

अगर आपने भी काफी छुट्टियां बचाकर रखी है और नवंबर में कोई बड़ी ट्रिप प्लान करने का सोच रहे हैं.

तो आइए आज हम आपको नवंबर के महीने में घूमने के लिए ऐसी 7 जगहों के बारे में बताते हैं, जहां आपको जरूर जाना चाहिए.

यहां आप रेगिस्तान की रेत, बेहद खूबसूरत और ऐतिहासिक किले साथ ही  कैमल सफारी का मजा ले सकते हैं.

राजस्थान का जैसलमेर-

यहां की बर्फीली वादियों में एडवेंचर स्पोर्ट्स करने का मजा ही अलग है.

हिमाचल का मनाली-

यहां आप स्कीइंग का मजा ले सकते हैं, साथ ही यहां आपको बर्फ से ढकी पहाड़ियां देखने को मिलेंगी.

उत्तराखंड का औली-

यहां आप बीच पर होने वाली पार्टी, वाटर स्पोर्ट्स और नाइटलाइफ का मजा उठा सकते हैं.

गोवा-

यहां आपको चाय के बागान देखने को मिलेंगे, साथ ही हरियाली और शांति का अनुभव होगा.

केरल का मुन्नार-

ये जगह कॉफी एस्टेट्स, झरने और ट्रेकिंग के लिए परफेक्ट मानी जाती है.

कर्नाटक का कूर्ग-

यहां की मॉनेस्ट्री, पहाड़ी नजारे और लोक संस्कृति आपका दिल जीत लेंगी.

सिक्किम का गंगटोक-

Read More