✕
Dec 01, 2025
Karishma-upadhyay
सर्दियों में भूलकर भी माता-पिता न करें ये 4 गलतियां, वरना बच्चे हो सकते हैं ठंड से परेशान!
माता-पिता सर्दियों में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जो बच्चो को भारी पड़ जाता है, तो आइए जानते हैं उन 4 गलतियों के बारे में.
कई बार ठंड से बचाने के लिए माता-पिता बच्चों को हफ्तों तक नहीं नहलाते हैं, जब कि बच्चों की साफ-सफाई का ख्याल रखना बेहद जरूरी है.
न नहलाना-
ऐसे में ज्यादा दिनों तक बच्चों को न नहलाने से गंदगी और बैक्टीरिया जमा होने लगते हैं, जिससे इंफेक्शन जैसी समस्या हो सकती है.
माता-पिता ठंड से बचाने के लिए बच्चों को अक्सर कंबल से लपेट देते हैं, जिससे बच्चा ज्यादा बीमार पड़ जाता है.
कपड़ों से लपेटना-
क्योंकि ज्यादा कपड़ों से बच्चों के बॉडी पर पसीना आने लगता है, ऐसे में जब ये सूखता है तो इससे ठंड भी ज्यादा लगने लग सकती है.
ज्यादातर माता-पिता सर्दियों में बच्चों को फल नहीं खिलाते हैं, वहीं जो बच्चे पीना बहुत कम पीते हैं, उन्हें डिहाईड्रेशन की समस्या हो सकती है.
फल न खिलाना-
ऐसे में सर्दियों में हेल्दी रखने के लिए बच्चों को मौसमी फल जैसे संतरा, मौसमी या ड्राई फ्रूट्स जरूर खिलाएं.
कई बार माता-पिता बच्चों को सर्द हवाओं से बचाने के लिए बहुत दिनों तक घर के अंदर ही रखते हैं और उन्हें बाहर खेलने के लिए नहीं जानें देते हैं.
बाहर न खेलाना-
दरअसल घर के अंदर रखने से बच्चों की इम्युनिटी कमजोर होने लगती है, तो उन्हें धूप में खेलने दें, जिससे बच्चों का शरीर एक्टिव और फिट रहे.
Read More
भूल जाएंगे हलवे का स्वाद, बस इस रेसिपी से बनाएं गाजर वाले गुलाब जामुन!
ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क वाले देश, जानें किस नंबर पर है भारत!
घर पर मिलेगा लाजवाब स्वाद, बस इस रेसिपी से बनाएं गुजराती स्टाइल लौकी ढोकला!
ये हैं वो 5 देश, जहां साल में दो बार मनाया जाता है न्यू ईयर का जश्न!