Inkhabar Hindi News

कंडोम के अलावा भी हैं कई सुरक्षित तरीके, जानिए अनचाही प्रेगनेंसी से बचने के 7 आसान उपाय

कंडोम के अलावा भी हैं कई कॉन्ट्रासेप्टिव तरीके, जो न सिर्फ अनचाही प्रेगनेंसी बल्कि एसटीआई के खतरे को भी कम करते हैं. सही चुनाव आपकी सेहत और लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है

आज हम आपसे उनके ही बारें में बात करेंगें.

इमरजेंसी पिल्स अनसेफ सेक्स के बाद प्रेगनेंसी रोकने में मदद करती हैं, लेकिन इन्हें केवल ज़रूरत पड़ने पर ही लेना चाहिए क्योंकि ये पीरियड्स को प्रभावित कर सकती हैं.

कंडोम एकमात्र गर्भनिरोधक तरीका है जो एसटीआई से बचाव भी करता है, लेकिन गलत उपयोग से फटने या निकल जाने का खतरा रहता है.

कंडोम एकमात्र गर्भनिरोधक तरीका है जो एसटीआई से बचाव भी करता है, लेकिन गलत उपयोग से फटने या निकल जाने का खतरा रहता है.

गर्भनिरोधक गोलियां महिलाओं के लिए सबसे लोकप्रिय उपायों में से एक हैं, जो सही समय पर ली जाएं तो 99% तक प्रभावी साबित होती हैं.

आईयूडी (IUD) एक लंबी अवधि का सुरक्षित गर्भनिरोधक उपाय है, जो 5 से 10 साल तक प्रेगनेंसी से सुरक्षा देता है और डॉक्टर द्वारा लगाया जाता है.

Read More