Inkhabar Hindi News

50 की उम्र मे भी दिखना चाहते हैं क्लासी! तो अपनाएं Neeta Ambani के ये साड़ी लुक

50 की उम्र मे भी दिखना चाहते हैं क्लासी! तो अपनाएं Neeta Ambani के ये साड़ी लुक

नीता अंबानी का हर एक लुक बहुत खास होता है. ऐसे में वो सबसे खूबसूरत साड़ी में दिखाई देती हैं.

उनके हमेशा से ही साड़ी लुक काफी वायरल हुए हैं.

आज हम आपको उनके बेहतरीन साड़ी लुक दुखाने वाले हैं.

नीता अंबानी के आउटफिट्स और ज्वेलरी सभी का दिल जीत लेते हैं.

साड़ी में रॉयल लुक पाने के लिए आप नीता अंबानी के कुछ यूनिक ब्लाउज स्टाइल कॉपी कर सकती हैं.

नीता अंबानी को अक्सर भारी साड़ी  पहने देखा जाता है

वह सिल्क, वेलवेट या नेट जैसे अलग.अलग कपड़ों का इस्तेमाल करती हैं.

Read More