Inkhabar Hindi News

सर्दियों में चाहिए लाजवाब ब्रेकफास्ट? तो इस रेसिपी से झटपट बनाकर खाएं मटर इडली!

आजकल के समय में ज्यादातर लोग साउथ इंडियन खाना बेहद पसंद करते हैं, खासकर इडली, डोसा और उत्तपम.

बता दें कि ज्यादातर लोग साउथ इंडियन खाने के लिए महंगे रेस्टोरेंट जाते हैं या बाहर से मंगाकर खाना पसंद करते हैं.

ऐसे में अगर आप भी इडली खाने के लिए महंगे रेस्टोरेंट जाते हैं और अब इसे घर पर बनाने का सोच रहे हैं, लेकिन कुछ अलग.

तो आइए आज हम आपको ब्रेकफास्ट में लाजवाब मटर इडली बनाने की सबसे आसान और स्पेशल रेसिपी बताते हैं.

इसे बनाने के लिए आपको सूजी, दही, पानी, मटर, तेल, नमक, बेकिंग सोडा, अदरक और हरी मिर्च चाहिए.

मटर इडली बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में सूजी, दही और पानी डालकर अच्छे से मिलाएं और गाढ़ा बैटर बना लें.

अब इसमें नमक, अदरक और हरी मिर्च डालकर मिलाएं और बैटर को 10 से 15 मिनट ढककर रख दें, साथ ही इसमें उबले हुए मटर मिक्स करें.

फिर इसमें बेकिंग सोडा डालकर मिलाएं और गरम इडली के सांचे पर थोड़ा तेल लगाकर बैटर को सांचे में भरें, साथ ही ढक्कन लगा दें.

अब इसे 10 में 12 मिनट स्टीम में पकाएं और निकालकर चटनी या सांभर के साथ परोसें, लीजिए तैयार है आपका मटर इडली.

Read More