Inkhabar Hindi News

इस रेसिपी से मेहमानों के लिए बनाएं लाजवाब राजमा मसाला, घर पर आएगा ढाबा जैसा स्वाद!

भारत के हर घर में राजमा खाना तो बेहद पसंद किया जाता है, साथ ही लोग इसे अलग-अलग तरह से बनाकर अक्सर खाते भी हैं.

ऐसे में राजमा एक ऐसी डिश है, जो मेहमानों के आने पर अलग-अलग स्टाइल में ज्यादातर घरों में  बनाई जाती है.

तो आइए आज हम आपको मेहमानों के लिए ढाबा-स्टाइल लाजवाब राजमा मसाला बनाने की सबसे आसान रेसिपी बताते हैं.

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए राजमा, प्याज, टमाटर, हल्दी, लाल मिर्च, गरम मसाला, नमक, राजमा मसाला, खड़े मसाले और अदरक-लहसुन पेस्ट.

राजमा मसाला बनाने के लिए रात में ही राजमा भिगोकर रख दें, सुबह सबसे पहले कुकर में सरसों का तेल गर्म करें.

अब उसमें खड़े मसाले और कटे  हुए प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें, साथ ही टमाटर डालकर पकाएं और हल्दी डालें.

फिर इसमें लाल मिर्च, गरम मसाला, राजमा मसाला, नमक और अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर मसाला तेल छोड़ने तक अच्छे से पकाएं.

अब इसमें राजमा और पानी डालकर अच्छे से मिलाएं और कुकर का ढक्कन बंद करके 4 सिटी लगाएं, साथ ही गैस बंद कर दें.

फिर इसमें कटी हुई धनिया डालकर मिलाएं और गरमागरम राजमा मसाला को चावल या बटर नान के साथ मेहमानों को परोसें.

Read More