Inkhabar Hindi News

बच्चों के लिए बनाएं क्रिस्पी और चटपटी हनी चिली पोटैटो, इस रेसिपी से मिनटों में बनकर होगी तैयार!

क्या आपके बच्चे भी हर वक्त हनी चिली पोटैटो खाने की जिद करते हैं और आपको उन्हें बाजार से लाकर खिलाना पड़ता है.

तो आइए आज हम आपको घर पर रेस्टोरेंट जैसा क्रिस्पी और चटपटी हनी चिली पोटैटो बनाने की आसान रेसिपी बताते हैं.

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए पतले स्ट्रिप्स में कटे हुए आलू, मकई का स्टार्च, तेल और लहसुन.

साथ ही आपको हरा धनिया, काली मिर्च, टोमैटो सॉस, सोया सॉस, शहद और हरी मिर्च भी चाहिए.

हनी चिली पोटैटो बनाने के लिए सबसे पहले आलू को धोकर पतले स्ट्रिप्स में काट लें और 10 मिनट पानी में भिगोकर रखें.

फिर आलू को निकालकर मकई के स्टार्च में कोट करें और कढ़ाई में तेल गरम करके इसे सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तलें.

अब आलू को निकालकर पेपर टॉवल पर रखें और कढ़ाई तेल गरम करके लहसुन और हरी मिर्च डालकर भूनें.

फिर इसमें शहद, सोया सॉस, टोमेटो सॉस और काली मिर्च डालकर मध्यम आंच पर कुछ मिनट पकाएं.

अब इसमें आलू डालकर अच्छे से मिलाएं और ऊपर से हरा धनिया छिड़ककर गरमागरम हनी चिली पोटैटो परोसें.

Read More