Inkhabar Hindi News

LIC की यह शानदार स्कीम, रोजाना सिर्फ ₹100 में निवेश की शुरुआत करें

LIC ने ‘LIC MF Consumption Fund’ नाम की नई इक्विटी स्कीम शुरू की है जहां आप दिन के केवल ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं

सिर्फ ₹100 रोज़ देकर SIP शुरू की जा सकती है यह कम रकम में भी लंबे समय का बढ़िया निवेश मौका देता है

फिलहाल यह योजना NFO में है जिसकी आखिरी सब्सक्रिप्शन तारीख 14 नवंबर 2025 है

NFO बंद होने के बाद 25 नवंबर 2025 से इस फंड को सामान्य रूप से खरीदा और बेचा जा सकेगा

इस फंड का ज़्यादातर हिस्सा (80–100%) कंज़म्पशन सेक्टर में लगेगा जबकि 20% तक अन्य क्षेत्रों में निवेश होगा

Read More