Inkhabar Hindi News

काल भैरवी जयंती पर की ये 4 गलतियां, तो जीवनभर झेलना पड़ेगा ये कष्ट!

मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन काल भैरव अष्टमी मनाई जाती है, जिसे काल भैरव जयंती भी कहते हैं.

काल भैरव जयंती के दिन शिव के ही उग्र रूप काल भैरव की पूजा की जाती है

काल भैरव की पूजा करने से कई तरह के ग्रह दोष और हर तरह के डर खत्म होते हैं

काल भैरव की पूजा के दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है, क्योंकि छोटी सी भी चूक बड़ा जीवन में बड़ा नुकसान करा सकती है.

चलिए जानते हैं यहां काल भैरव जयंती के दिन आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

काल भैरव अष्टमी के दिन गलती से भी बड़े-बुजुर्गों का अपमान नहीं करना चाहिए

काल भैरव जयंती पर मन को शांत रखें और वासना के विचार को बिल्कुल ना आने दें.

काल भैरव जयंती के दिन किसी भी कुत्ते या फिर किसी भी जानवर को परेशान नहीं करना चाहिए.

काल भैरव जयंती के दिन तामसिक भोजन करने और दारू पीने की गलती नहीं करनी चाहिए. ऐसे करने से बड़ा दोष लगता है.

Read More