Inkhabar Hindi News

सर्दियों में स्किन को दिलाना चाहते हैं ड्राईनेस से छुटकारा, तो अपनाएं ये मॉइस्चर लॉकिंग टिप्स!

सर्दियों में स्किन जल्दी सूखती है, इसलिए दिन में दो बार मॉइस्चराइजर लगाएं, नहाने के बाद और सोने से पहले.

मॉइस्चराइजर-

बहुत गर्म पानी त्वचा की नेचुरल ऑयल लेयर को हटा देता है, इसलिए हल्के गुनगुने पानी से ही नहाएं.

गर्म पानी-

सर्दियों में हार्श या फोमिंग फेस वॉश के बजाय माइल्ड, क्रीमी या मॉइस्चराइजिंग फेस वॉश का इस्तेमाल करें.

फेस वॉश-

डेड स्किन हटाने से मॉइस्चराइजर बेहतर तरीके से अब्जॉर्ब होता है, इसलिए हफ्ते में एक से दो बार नरम स्क्रब से स्क्रब करें.

एक्सफोलिएशन करें-

मॉइस्चराइजर के साथ कुछ बूंदें फेस ऑयल की भी लगाएं, जिससे स्किन की नमी लंबे समय तक बनी रहती है.

फेस ऑयल-

सर्दियों के दिन में 6 से 7 ग्लास पानी जरूर पिएं, जिससे स्किन अंदर से ग्लो और नमी बनाए रखती है.

पानी पिएं-

सर्दियों के दिन में कई बार लिप बाम लगाएं और हाथ धोने के बाद हैंड क्रीम जरूर लगाएं.

लिप बाम और हैंड क्रीम-

कमरे में एक बाउल में पानी रख दें या ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें, जिससे हवा में नमी रहे और स्किन रिलेक्स करें.

कमरे का माहौल-

रात को सोने से पहले नाइट क्रीम, फेस ऑयल या एलोवेरा जेल लगाना स्किन को रिपेयर करता है.

रात में स्किन केयर-

Read More