✕
Nov 19, 2025
Shivi-bajpai
बालों के लिए flaxseeds gel क्यों होता है फायदेमंद?
अलसी के बीज बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. ये हमेशा से ब्यूटी और हेल्थ के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.
अलसी में प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट्स, मैग्नीशियम और ओमेगा 3 होता है. इसे पकाकर अलसी का जेल बनाया जा सकता है.
विटामिन पोषक तत्वों और हेल्दी फैट का पावर हाउस है अलसी
अलसी के बीजों का उपयोग बालों को स्ट्रेट करने के लिए कर सकते हैं
विटामिन ई से भरपूर अलसी आपके बालों की चमक को बढ़ाती है
अलसी का जेल बनाने के लिए एक पैन में पानी के साथ कुछ अलसी के बीजों को मध्यम आंच पर 5 मिनट के लिए पकाएं
5 मिनट बाद आंच बंद कर दें और फिर ठंडा होने दें. जेल को कपड़े से छान लें और फ्रिज में रख दें
इसे हेयर मास्क की तरह आप इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने हाथों में थोड़ी मात्रा में जेल लें और बालों में डायरेक्ट मालिश करें
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!