Inkhabar Hindi News

दोस्तों के साथ बना रहे हैं मनाली का प्लान? तो आसपास की इन 7 जगहों को भी करें एक्सप्लोर!

क्या आप भी इस बार सर्दियों में दोस्तों के साथ मनाली घूमने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन इसके आसपास की जगहों के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं.

तो ऐसे में आइए आज हम आपको 7 ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं, जहां आपको मनाली ट्रिप के दौरान दोस्तों के साथ जरूर जाना चाहिए.

यहां आपको बर्फ से ढकी पहाड़ियां देखने को मिलेंगी, ये जगह पैराग्लाइडिंग और  स्कीइंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए परफेक्ट है.

सोलंग वैली-

यहां की बर्फीली चोटियां और रोमांचक ड्राइव हर किसी को दोस्तों के साथ जरूर करनी चाहिए.

रोहतांग पास-

ये ऐतिहासिक किला कला और संस्कृति का अनोखा संगम है, जहां से घाटी का नजारा भी शानदार दिखता है.

नग्गर कैसल-

यहां हल्का ट्रैक करके पहुंचना पड़ता है, लेकिन झरने के पास बैठकर नेचर का आनंद लेना दोस्तों के साथ एक शांत अनुभव देता है.

जोगिनी वाटरफॉल-

यहां की लोक संस्कृति, हस्तशिल्प और रंगीन बाजार आपको हिमाचल की असली झलक दिखाते हैं.

कुल्लू-

जब रोहतांग पास बंद हो, तब बर्फीले खेलों और फोटोग्राफी के लिए ये जगह सबसे बेस्ट ऑप्शन है.

गुलाबा-

देवदार के जंगलों में स्थित ये मंदिर धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व रखता है, साथ ही फोटोशूट के लिए भी शानदार है.

हिडिम्बा मंदिर-

Read More